1. Home
  2. haryana

Hisar News: अग्रसेन ग्लोबल सिटी के रूप में विकसित होगा अग्रोहा, टीले का जीपीआर सर्वे शुरू

Agroha mound of hisar: Hisar News: अग्रसेन ग्लोबल सिटी के रूप में विकसित होगा अग्रोहा, टीले का जीपीआर सर्वे शुरू
हिसार के अग्रोहा टीले का 1888-89 में पहली बार ब्रिटिश काल में खोदाई हुई थी। दूसरी बार 1938-39, तीसरी बार 1978-79 में खोदाई हुई थी। अब चौथी बार खोदाई का काम शुरू होगा।

हिसार। हिसार में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की राजधानी अग्रोहा को अग्रसेन ग्लोबल सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। अग्रोहा के 20 किलोमीटर परिधि के दायरे में यह शहर विकसित होगा, जो सिंगापुर, मॉरीशस की तरह अपनी पहचान बनाएगा। अग्रोहा कल्चरल टूरिज्म को विश्व स्तर पर पहचान देने का काम करेगा।

महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा

इसमें महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 1888-89 में पहली बार ब्रिटिश काल में टीले की खोदाई हुई थी। दूसरी बार 1938-39, तीसरी बार 1978-79 में खोदाई हुई थी। अब चौथी बार खोदाई का काम शुरू होगा। मंत्री ने कहा कि अब यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत विश्व स्तर के पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा।

हिसार के अग्रोहा टीले की खोदाई

हिसार के अग्रोहा टीले की खोदाई से पहले जीपीआर सर्वे का काम सोमवार को शुरू हो गया। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने किया। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अग्रोहा को पुरातात्विक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और हरियाणा पुरातत्व एवं सग्रहालय विभाग के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। आईआईटी कानपुर से प्रोफेसर जावेद मलिक नेतृत्व में आई टीम सर्वे करेगी।

संग्रहालय बनाया जाएगा

खोदाई के बाद यहां पर राष्ट्रीय स्तर का संग्रहालय बनाया जाएगा। आने वाले समय में अग्रोहा पर्यटन की दृष्टि से ऐतिहासिक स्थल होगा। आने वाले समय में यहां पर्यटक स्वागत केन्द्र, साइट व्याख्यान केन्द्र व संग्रहालय (महाभारत पैनोरमा), तारामण्डल- ज्योतिषीय समय रेखा पर आधारित, ध्यान केन्द्र के साथ नॉलेज पार्क आदि का निर्माण भी किया जाएगा।

इस मौके पर शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि अग्रोहा की नगरी को अग्रोदक नाम से 25 किलोमीटर घन क्षेत्रफल के दायरे में विकसित किया जाएगा। जिसमें 18 अलग अलग नगर बसाए जाएंगे। जिसके लिए प्रदेश सरकार ने अग्रोहा डेवलपमेंट बोर्ड का गठन किया है। ज्ञानचंद गुप्ता को इसका चेयरमैन बनाया गया है। यह बोर्ड अग्रोहा के विकास की पूरी योजना बनाएगा।

Natural Farming: एक जिद ने प्रगतिशील किसान यशपाल को ऐसे प्राकृतिक खेती की ओर मोड़ा, आज हर चेहरे पर ला रहे मुस्‍कान


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img