1. Home
  2. haryana

Ram Rahim: राम रहीम का आशियाना ढहा हनीप्रीत बनवा रही थी कलशनुमा महल, जानिए क्यों हाई कोर्ट पहुंचा मामला?

Ram Rahim: राम रहीम का आशियाना ढहा हनीप्रीत बनवा रही थी कलशनुमा महल, जानिए क्यों हाई कोर्ट पहुंचा मामला?
Honeypreet kalashnuma mahal: हनीप्रीत को हाईकोर्ट ने चेतावनी दी है. प्रमुख गुरुमीत राम रहीम सिंह के आवास को तोड़कर वहां कलश के आकार की नई इमारत बनाई जा रही है. याचिका के मुताबिक, कलश के आकार में इमारत बनाने से हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी. याचिका में कलश आकृति के अवैध और विवादास्पद निर्माण को रोकने की मांग की गई है.

Honeypreet kalashnuma mahal, Sirsa: याचिकाकर्ता ने कहा कि आवास में शयनकक्ष से लेकर शौचालय तक सब कुछ है और कलश के बीच में ये सब बनाना हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ है. इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

सिरसा के डेरा सच्चा सौदा में राम रहीम का आशियाना तोड़ने के बाद हनीप्रीत वहां कलशनुमा महल बनवा रही है. लेकिन इसके खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. याचिका में इसे हिंदू भावनाओं के खिलाफ बताया गया है और इसे रोकने की मांग की गई है.

याचिका दायर करते हुए दिल्ली निवासी संजीव झा ने हाई कोर्ट को बताया कि राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकुला हिंसा मामले में दर्ज एफआईआर में राम रहीम के घर का जिक्र है.

यह आवास जांच के लिहाज से बेहद अहम है और जांच को प्रभावित करने के लिए हनीप्रीत अब इसे तोड़कर यहां अपने लिए महल बनाना चाहती है। एफआईआर के मुताबिक हिंसा की साजिश राम रहीम के घर पर रची गई थी और उस मीटिंग की अध्यक्षता हनीप्रीत ने की थी.

पंचकुला में एफआईआर दर्ज

याचिका के अनुसार, सेक्टर-5 पुलिस स्टेशन पंचकुला में दर्ज एफआईआर 345 दिनांक 17 अगस्त, 2017 के तहत डेरा सच्चा सौदा के ट्रस्टी बोर्ड, प्रबंधन बोर्ड और प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा एक कथित गुप्त बैठक करके एक आपराधिक साजिश रची गई थी। इसकी अध्यक्षता हनीप्रीत ने की. यह मुलाकात डेरा मुख्यालय के निवास तेरावास के अंदर हुई थी और उस वक्त हनीप्रीत उर्फ ​​प्रियंका तनेजा भी वहीं रह रही थी.

महल को कलश का आकार देने का निर्णय लिया गया है, जो हिंदुओं की भावनाओं को देखते हुए बहुत महत्वपूर्ण है। वह स्वयं इसी कलश जैसे महल में रहना चाहती है। याचिकाकर्ता ने कहा कि आवास में शयनकक्ष से लेकर शौचालय तक सब कुछ है और कलश के बीच में ये सब बनाना हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ है. इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

कलश को सभी देवी-देवताओं का दिव्य निवास माना जाता है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार पवित्र कलश को सभी देवताओं का दिव्य निवास माना जाता है, लेकिन जिस संपत्ति की बात हो रही है वह एक जघन्य अपराध के कथित अपराधी का निवास है जिसमें 42 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा उक्त भवन में शौचालय, कूड़ेदान और शयनकक्ष भी शामिल हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub