1. Home
  2. haryana

Sirsa News: विश्व प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय में जेजेपी के हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम के चर्चे

Sirsa News: विश्व प्रतिष्ठित हार्वर्ड विश्वविद्यालय में जेजेपी के हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम के चर्चे, JJPs Hari Chunri Chaupal programme
Hari Chunri Chaupal: विश्व भर से आई महिला नेताओं और हार्वर्ड के मेसन साथियों ने दोनों विषयों पर हुई चर्चा के बाद इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया।

Sirsa Breaking News, नरेश जैन। महिलाओं को लेकर जननायक पार्टी द्वारा चलाए जा रहा सुपरहिट कार्यक्रम हरी चुनरी चौपाल (Hari Chunri Chaupal) इन दिनों विदेश में भी चर्चित हो रहा है। अमेरिका में हार्वर्ड केनेडी स्कूल-हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम वूमेन टू वूमेन में हरी ‘चुनरी चौपाल’ चर्चा का विषय बना।

JJPs Hari Chunri Chaupal programme

इतना ही नहीं विधायक नैना चौटाला के कार्यक्रम से प्रभावित विदेशी महिलाएं ‘हरी चुनरी चौपाल’ के चित्र हाथ में उठाकर फोटो खिंचवाते हुए भी दिखी।   
 
कार्यक्रम में जेजेपी के हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम के अलावा हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण की पहल की भी सराहना की गई। विश्व भर से आई महिला नेताओं और हार्वर्ड के मेसन साथियों ने दोनों विषयों पर हुई चर्चा के बाद इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया।

कार्यक्रम में जेजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हार्वर्ड केनेडी स्कूल में मेसन फेलो प्रतीक सोम ने बताया कि कैसे हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम ने महिलाओं को अपने मुद्दों को उठाने, उन पर चर्चा करने और फिर उसे हल के लिए सशक्त बनाया।

उन्होंने बताया कि हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा की थी और गठबंधन सरकार में जेजेपी की हिस्सेदारी होने बाद पार्टी ने उन बातों को कानूनी रूप दिया और आज इससे पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत महिलाएं मुख्यधारा की राजनीति में आई है तथा ग्रामीण विकास में अपना अहम योगदान दे रही है।

विधायक नैना चौटाला के 'हरी चुनरी चौपाल' के 55 से ज्यादा सफल कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन कार्यक्रमों के परिणाम सबने देखे कि कैसे बढ़-चढ़कर महिला शक्ति संगठित होकर आगे आई। जेजेपी ने दोबारा 23 जुलाई से हरी चुनरी चौपाल के दूसरे चरण की नांगल चौधरी के गांव नायन में सफल कार्यक्रम के साथ शुरुआत कर दी है। पार्टी द्वारा सभी विधानसभाओं में यह कार्यक्रम होंगे।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub