1. Home
  2. haryana
  3. Kurukshetra

Ladwa News: मेहरा गांव की डाबर कॉलोनी के पास गेहूं के खेत में मिला नर मुंड कंकाल, हड्डियां, जैकेट व अन्य कपड़े, फैली सनसनी

Ladwa News: मेहरा गांव की डाबर कॉलोनी के पास गेहूं के खेत में मिला नर मुंड कंकाल, हड्डियां, जैकेट व अन्य कपड़े, फैली सनसनी
गेहूं के खेत में दवाई का स्प्रे कर रहा था मजदूर, मचाया शोर लोगों का लगा तांता। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबन लैब में भेज दिया।

लाडवा। मेहरा गांव की डाबर कॉलोनी के नजदीक गेहूं के खेत में नरमुंड कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। नर मुंड कंकाल ज्यादा गला होने के कारण चेहरे की शिनाख्त नहीं हो सकी। घटना की सूचना खेत मालिक ने पुलिस को दी। पुलिस व सीन ऑफ क्राइम की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबन लैब में भेज दिया। जांच अधिकारी मूल चंद ने बताया कि वीरवार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे उन्हें सूचना मिली कि मेहरा गांव की डाबर कॉलोनी के पास गेहूं के खेतों में किसी व्यक्ति का नर मुंड कंकाल पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मूलचंद ने घटनास्थल का मुआवना किया।

खेत मालिक राजकुमार निवासी मेहरा ने पुलिस को बताया कि उनके गांव का सहदेव सुबह के समय गेहूं के खेत में स्प्रे कर रहा था। सुबह के समय लगभग 11 बजे स्प्रे करते हुए उसके पैर से कोई ठोस चीज टकराई। पहले तो उसने ध्यान नहीं दिया लेकिन थोड़ा आगे चलने पर उसे हड्डियां, कपड़े, जुराबें, जैकेट व कुछ अन्य सामान दिखाई दिया। जब उसने पीछे मुड़ मुड़कर देखा तो उसे नर मुंड कंकाल दिखाई दिया।

नर मुंड कंकाल देखकर मजदूर सहदेव डर गया और गांव की ओर भाग गया। सके शोर मचाने पर आसपास के किसान व गांव के लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई और देखते ही देखते खेत में लोगो का तांता लगना शुरू हो गया। खेत मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस व सीन ऑफ क्राइम की टीम ने घटना स्थल का मुआवना किया और साक्ष्य जुटाए।

कंकाल को देखकर डर गया था मजदूर सहदेव 

गेहूं के खेत में दवाई का स्प्रे कर रहे मजदूर सहदेव ने बताया कि जब उसने नर मुंड कंकाल को दिखा तो वह डर गया और उसकी चीख निकल गई। वह डर के मारे अपने गांव मेहरा भाग गया और घटना की जानकारी खेत मालिक राजकुमार को दी।

मेल या फीमेल नहीं हो पाई पहचान : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि नर मुंड कंकाल हड्डियों का ढांचा मात्र है। कंकाल किसी औरत का है या किसी आदमी का इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि नर मुंड के पास मिले जैकेट व कपड़ों से आदमी होने की संभावना हो सकती है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही घटना की सच्चाई का पता लग सकता है।

Pipli News: पिपली के प्रगतिशील किसान रणधीर श्योकंद ने किचन गार्डन में उगाई दो फुट 4 इंच की अरबी


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub