Mahendragarh: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में शोध प्रविधि पर केंद्रित कार्यशाला की हुई शुरुआत

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सोमवार 18 मार्च से सामाजिक विज्ञान में गुणात्मक एवं मात्रात्मक शोध पर केंद्रित दस दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई। विश्वविद्यालय के वाणिज्य, प्रबंधन अध्ययन व अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त प्रयासों से आयोजित इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी के पूर्व कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल तथा मुख्य संरक्षक के रूप में हकेवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार उपस्थित रहे।
भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा ¬प्रायोजित इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रो. राजकुमार मित्तल ने कहा कि किसी भी शोध में प्रयुक्त आंकड़ों की प्रांसगिकता तभी उपयोगी होती है जबकि वह आंकड़ें गुणवत्तापूर्ण हों। आज के समय में जब हम बात सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे शोध कार्यों में शोध प्रविधि के विषय में करते हैं तो जरूरी हो जाता है कि हम समस्या को समझें और फिर शोध करते हुए निष्कर्ष के रूप में समस्या का समाधान भी उपलब्ध कराएं।
प्रो. मित्तल ने अपने संबोधन में शोध के दौरान आंकड़ों के मूल्यांकन हेतु प्रयुक्त होने वाले टूल्स के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समय तेजी से बदल रहा है और ऐसे में सही टूल्स का उपयोग रिसर्च कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने में मददगार होता है। सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में विशेष रूप से शोध कार्य के सामाजिक पहलुओं पर भी ध्यान देना शोधार्थी के लिए आवश्य है।
इससे पूर्व में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्रो. राजकुमार मित्तल व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह शोध प्रविधि आधारित कार्यशाला का विषय में भले ही नयापन न हो, इसमें दी जाने वाली जानकारी हर कार्यशाला के अंतराल में बदलती रहती है। आंकड़ें किसी भी शोध का महत्त्वपूर्ण हिस्सा होते हैं और शोध की प्रमाणिकता आंकड़ें एकत्र करने, शोध की प्रविधि और आंकड़ों के मूल्यांकन हेतु प्रयोग किए जाने वाले टूल्स पर निर्भर करती है। इसलिए आयोजन में सम्मिलित प्रतिभागी इस क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञों से इस क्षेत्र में हो रहे बदलावों से अवगत होंगे और उनका उपयोग भविष्य में करेंगे।
आयोजन में प्रोग्राम सहनिदेशक डॉ. सुमन व प्रोग्राम सचिव डॉ. भूषण सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। आयोजन के अंत में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमन वर्मा, डॉ. अजय कुमार, डॉ. रविंद्र कौर, डॉ. रश्मि तंवर, डॉ. रेनु, व डॉ. खेराज सहित भारी संख्या में विद्यार्थी, शोधार्थी व शिक्षक उपस्थित रहे।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।