1. Home
  2. haryana
  3. Mahendragarh

Narnaul News: नारनौल निजी अस्पताल संचालक बोले-आयुष्मान येाजना के तहत आज से नहीं करेंगे उपचार

Narnaul News: नारनौल निजी अस्पताल संचालक बोले-आयुष्मान येाजना के तहत आज से नहीं करेंगे उपचार
Mahendragarh narnaul news in Hindi : हरियाणा में करीब 300 करोड़ से अधिक के बिल आयुष्मान के तहत सरकार के पास पेंडिंग हैं। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में 26 अस्पताल आयुष्मान भारत पैनल से जुड़े हैं, जिनके करीब 10 करोड़ रुपए के बिल अब तक बकाया हैं। ऐसे में डॉक्टर के लिए अपने पास से मरीजों को लगातार सुविधा मुहैया करवाना मुश्किल हो गया है।

नारनौल। आईएमए हरियाणा के आह्वान पर जिले में आयुष्मान कार्ड के पैनल से संबंधित सभी प्राइवेट अस्पताल संचालकों ने आईएमए नारनौल के बैनर तले शुक्रवार को जिला उपायुक्त के नाम नगराधीश को एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमेश चंद्र आर्य को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर आईएमए नारनौल के प्रधान डाॅ. मनमोहन रावत ने बताया कि जिले के विभिन्न अस्पताल पिछले कुछ वर्षों से सरकार द्वारा जनता को उपलब्ध करवाई गई आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान भारत के पैनल वाले अस्पताल अपने-अपने अस्पताल में मरीजों को नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज पूरे हरियाणा में करीब 300 करोड़ से अधिक के बिल आयुष्मान के तहत सरकार के पास पेंडिंग हैं। उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में 26 अस्पताल आयुष्मान भारत पैनल से जुड़े हैं, जिनके करीब 10 करोड़ रुपए के बिल अब तक बकाया हैं। ऐसे में डॉक्टर के लिए अपने पास से मरीजों को लगातार सुविधा मुहैया करवाना मुश्किल हो गया है।

उन्होंने कहा कि हमने मुख्यमंत्री, एसीएस हेल्थ, सीईओ एबी, ज्वाइंट सीईओ एबी इत्यादि को भी समस्या से अवगत करवाया है, लेकिन दुख की बात है कि अब तक समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो सका है। इसलिए अब मजबूरीवश आईएमए हरियाणा के बैनर तले हम आयुष्मान सूचीबद्ध निजी अस्पतालों ने 15 मार्च के बाद इस योजना के तहत काम बंद करने का फैसला किया है।

हमने इस संबंध में सीईओ आयुष्मान भारत को पहले ही नोटिस दे दिया है। जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक इस योजना के तहत काम नहीं करेंगे। इस अवसर पर डाॅ. एमएम रावत, डाॅ. दीपक सिंघल, डाॅ. लावण्य शर्मा, डाॅ. उदित रंजन, रेनबो अस्पताल के एमडी नरेंद्र यादव तथा अग्रवाल नर्सिंग होम से हितेंद्र मित्तल मौजूद थे।

Bhiwani News: धर्मबीर सिंह भिवानी-महेंद्रगढ़ से जीत की हैट्रिक लगाने फिर मैदान में उतरे, जानें क्‍या बन रहे समीकरण


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img