महेंद्रगढ़ जिला के नए कलेक्टर रेट पर 15 तक कर सकते हैं दावे व आपत्तियां

नीरज कौशिक, नारनौल। जिला महेंद्रगढ़ में वर्ष 2024 के लिए जमीन के नए कलेक्टर रेट निर्धारित किए जा रहे हैं। जिला का कोई भी नागरिक 15 अप्रैल तक इस संबंध में अपनी आपत्ति या सुझाव उपायुक्त कार्यालय में दे सकता है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी आपत्ति या सुझाव पर विचार नहीं किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि वर्ष 2024 के लिए प्रस्तावित कलेक्टर रेट https://jamabandi.nic.in पर अपलोड हैं। वेबसाइट पर लॉगिन करके कोई भी नागरिक इसे देख सकता है। इसके अलावा जिला महेंद्रगढ़ की ऑफिशल वेबसाइट पर भी इसका लिंक दिया गया है।
किसी नागरिक को इस संबंध में कोई आपत्ति या सुझाव है तो वह 15 अप्रैल तक उपायुक्त कार्यालय की एचआरसी शाखा के कमरा नंबर 312 में दस्ती व रजिस्टर्ड डाक से दे सकते हैं। इसके अलावा वेबसाईट पर जाकर ऑनलाईन दर्ज करवा सकते है। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल के बाद किसी भी नागरिक का कोई एतराज व सुझाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
Mahendragarh News: यदुवंशी डिग्री कॉलेज महेंद्रगढ़ में मनाया गया विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।