Rohtak News: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर दीपेंद्र हुड्डा बोले 3 महीने पहले सिरसा में रिएक्शन दे दिया था

रोहतक। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जो फिलहाल हरियाणा में हो रहा है, वो हरियाणा की जनभावना के दबाव में हो रहा है। हरियाणा की जनता ने मन परिवर्तन का बना लिया है। हर वर्ग नाराज और निराश है। जन-जन से आवाज आ रही है। हरियाणा में बदलाव तय है। एक बार ये घटनाक्रम हो जाने दीजिए, उसके बाद हम अपनी बात विस्तार से रखेंगे।
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच सवा 4 साल से चला आ रहा गठबंधन मंगलवार (12 मार्च) को टूट गया। इसको लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने भी निशाना साधा है। दीपेंद्र ने अपने X अकाउंट पर लिखा- ‘आज के घटनाक्रम पर मैंने 3 महीने पहले सिरसा में रिएक्शन दे दिया था।
मैंने प्रदेशवासियों को बता दिया था कि बीजेपी-जेजेपी में समझौता तोड़ने का अघोषित समझौता हो गया है। इस बार बीजेपी के इशारे पर जेजेपी और इनेलो वाले कांग्रेस की वोट में सेंध मारने अलग से फिर आएंगे।
दरअसल, कांग्रेस के सीनियर नेता बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को लेकर शुरू से ही सवाल खड़े करते आ रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा ने इस गठबंधन को बेमेल का गठबंधन तक बताया। हालांकि, सवा चार साल तक दोनों पार्टियों ने प्रदेश में सरकार चलाई।
जेजेपी कोटे से खुद दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम बने, लेकिन लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही दोनों ही पार्टियों की राह अलग हो गई। करीब डेढ़ माह पहले पंचकूला में हुई बीजेपी की बैठक के बाद ही गठबंधन टूटने के कयास लगाए जा रहे थे।
हालांकि, कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन टूटने पर चुनावी मैदान में आकर दोनों ही पार्टियों पर निशाना साधने का मौका भी मिल गया है। हालांकि चुनाव के दौरान कांग्रेस को इसका कितना फायदा मिलता है। ये चुनावी परिणाम के बाद ही पता चल पाएगा।
अगर प्रदेश में जेजेपी अलग चुनाव लड़ती है तो इसका सीधा नुकसान कांग्रेस पार्टी को होगा। जिस वोट बैंक पर जेजेपी की पकड़ है उसी वोट बैंक पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत नजर आ रही थी। ये वोट बैंक बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने पर जेजेपी की तरफ कन्वर्ट होने से मुसीबत है। ऐसे में गठबंधन तोड़ने के बाद भी बीजेपी को ही फायदा नजर आ रहा है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।