1. Home
  2. haryana

25 मई को अम्बाला लोकसभा सीट पर मतदान पिछले चार चुनावों की अपेक्षा सबसे लेट

ambala railway station Voting in Ambala Lok Sabha seat on May 25 was the most late
Ambala Lok Sabha constituency: अंबाला लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 में 12 मई, 2014 में 10 अप्रैल, 2009  में 7  मई और 2004 में 10 मई को हुआ था मतदान। 

अम्बाला। शनिवार 16 मार्च भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा देश की 18 वीं लोकसभा के आम चुनाव के लिए घोषित  चुनावी कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों, जिनमें स्थानीय अम्बाला (अनुसूचित जाति आरक्षित ) सीट भी शामिल है, पर  25 मई 2024  शनिवार को मतदान होगा। 

इसी बीच शहर  निवासी हाईकोर्ट एडवोकेट एवं चुनावी विश्लेषक  हेमंत कुमार (9416887788) ने भारतीय चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों से जानकारी एकत्रित कर बताया कि अगर पिछले चार लोकसभा आम चुनावों के दौरान अम्बाला लो.स. सीट पर कराये गए मतदान की  तारीखों का अवलोकन  जाए, तो इस बार सबसे लेट और गर्म दिन को  मतदान होगा. 

उन्होंने बताया कि आज से पांच वर्ष पूर्व 2019  में 17वी लोकसभा आम चुनाव दौरान अम्बाला लो.स. सीट पर  12 मई को, वर्ष 2014 में 16वी. लोकसभा आम चुनाव दौरान  10 अप्रैल को , वर्ष 2009 में 15वी लोकसभा आम चुनाव दौरान  7  मई को और वर्ष 2004  14वी लोकसभा आम चुनाव दौरान 10 मई को मतदान कराया गया था. 

हेमंत ने यह भी  बताया कि प्रतिवर्ष  25 मई से 2 जून अर्थात नौ दिनों को नौतपा कहते हैं क्योंकि इन नौ दिनों में प्रचंड ताप अर्थात  गर्मी पड़ती है. इसके अलावा  चूंकि  इस वर्ष 25 मई 2024 को शनिवार का दिन पड़ता है  इसलिए उस दिन पहले से ही हरियाणा सरकार  के कार्यालयों में अवकाश होता है एवं क्योंकि वह दिन   महीने का चौथा शनिवार है अत: उस दिन  बैंक अवकाश अर्थात पब्लिक  हॉलिडे भी है.

हालांकि निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मतदान का दिन होने के कारण 25 मई को  पूर्ण अवकाश अर्थात पेड हॉलिडे ( वेतन के साथ अवकाश ) घोषित किया जाएगा. हेमंत ने आगे बताया कि चूँकि देश के सभी राज्यों एवं यूटीस की सभी   543 लोकसभा सीटों पर विभिन्न सात चरणों में हुए  मतदान की   मतगणना 4  जून को ही होनी है, इसलिए अम्बाला लोकसभा सीट के मतदाताओं को मतदान के बाद केवल 10 दिन ही चुनाव परिणाम का इंतज़ार करना पड़ेगा. 

अंबाला लोकसभा सीट का क्या है इतिहास, कांग्रेस और बीजेपी और की बीच हमेशा रही कांटे की टक्कर


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub