1. Home
  2. haryana
  3. Yamunanagar

Yamuna Nagar News: किसानों को 75% सब्सिडी पर मूंग का बीज देगी सरकार

Yamuna Nagar News: किसानों को 75% सब्सिडी पर मूंग का बीज देगी सरकार
Yamuna nagar news in Hindi: यमुनानगर जिले में स्कीम के तहत 23सौ एकड़ में मूंग की बिजाई कराई जानी है। जानकारी के अनुसार योजना के तहत किसान को 25 फीसदी राशि खुद देने होगी। 75 फीसदी राशि सरकार देगी।

जगाधरी। दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार कारगर कदम उठा रही है। इसके तहत सरकार किसानों को नियम-शर्तों के साथ 75 प्रतिशत सब्सिड़ी पर मूंग का बीज देगी। स्कीम के तहत जिले में 23 सौ एकड़ रकबे में बिजाई कराने का लक्ष्य रखा गया है। जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत प्रदेश में एक लाख एकड़ रकबे में मूंग की बिजाई कराना है।

यमुनानगर जिले में स्कीम के तहत 23सौ एकड़ में मूंग की बिजाई कराई जानी है। जानकारी के अनुसार योजना के तहत किसान को 25 फीसदी राशि खुद देने होगी। 75 फीसदी राशि सरकार देगी। किसानों को यह बीज हरियाणा बीज विकास निगम से लेना होगा। जानकारी के अनुसार योजना के तहत किसान तीन एकड़ में बिजाई करने के लिए 30 किलोग्राम बीज ले सकेगा। उसे 25 प्रतिशत पैसे हरियाणा बीज विकास निगम को देने होंगे।

Jind news in Hindi: जींद की धरती से रखी थी हरियाणा बीजेपी-जजपा गठबंधन की नींव, वहीं से पड़ी दरार

75 प्रतिशत पैसा निगम इसके बिल कृषि विभाग को प्रस्तुत करने होंगे। जानकारी के अनुसार इसके लिए कृषि विभाग ने सभी जिलों के लिए दस हजार क्विंटल मूंग का बीज अलाट किया है। कृषि विभाग की अधिकारी डा. उषा ने बताया कि फिजिकल वेरिफिकेशन में यदि कोई किसान ऐसा मिलता है जिसने बीज लेने के बाद इसकी बिजाई नहीं की है तो उससे बीज का रेट वसूला जाएगा।

10 मार्च से 15 अप्रैल तक किसान इसके लिए आन लाइन विभाग की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। उन्होंने किसानों से स्कीम का फायदा उठाने की अपील की है।

Mera Pani Meri Virasat Yojana: हरियाणा सरकार मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को दे रही 7 हजार रुपये, आप भी उठा लें फायदा


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub