1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Hanuman Jayanti पर परिवार और दोस्‍तों के साथ शेयर करें Messages और जय श्रीराम कहें

Hanuman Jayanti पर परिवार और दोस्‍तों के साथ शेयर करें Messages और जय श्रीराम कहें
Happy Hanuman Jayanti Wishes Messages for Family and Friends: श्री हनुमान जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। आप यहां से अपने परिवार, दोस्‍तों, पति और पत्‍नी सभी को मैसेज लेकर भेज सकते हैं।

Happy Hanuman Jayanti Wishes Messages for Family and Friends in Hindi and English: हनुमान जयंती पर अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों के साथ बधाई संदेश शेयर करें। यहां आपको Hanuman Jayanti messages और whataapp status in Hindi and English मिलेंगे, जिसे आप शेयर कर सकते हैं।

Hanuman Jayanti Messages in Hindi

happy Hanuman Jayanti images

पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश…

सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

हनुमान जयंती पर शेयर करें Hanuman Jayanti Status 2023 और
Whatsapp Facebook पर Messages भेजकर दें बधाई

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम

जिनके मन में है श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
जय श्रीराम जय हनुमान
हनुमान जयंती की मंगलमय शुभकामनाएं

Hanuman Janmotsav 2023: जानिए कब है हनुमान जन्मोत्स्व, जानिये पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Hanuman Jayanti Wishes 

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
Happy Hanuman Jayanti 2023

Hanuman Jayanti Messages

 करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।

जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
Happy Hanuman Jayanti 2023

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
Happy Hanuman Jayanti 2023

Hanuman Jayanti WhatsApp Status

करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
Happy Hanuman Jayanti 2023

पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश…
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की  शुभकामनाएं

जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

हनुमान जयंती 2023 की शुभकामनाएं

बजरंग जिनका नाम है।
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ हनुमान जयंती की शुभकामनाए

जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से,
जन्मदिवस है उस बलवान का,
बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का!

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बन कर भिखारी, करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन, क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन

आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का
Happy Hanuman Jayanti 2023

करो कृपा मुझ पर हे हनुमान, जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं, हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती 2023 की शुभकामनाएं

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नाम

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपीश टिहू लोक उजागर
राम दूत अतुलित बाल धमा
अंजनी पुत्रा पवन सूट नामा
जय श्री राम जय श्री हनुमान
!! शुभ हनुमान जयंती !!

मनोजनम मारुततुल्य वेगम|
जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम|
वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम|
श्रीरामदुतम शरन म प्रपद्ये|
मंगलको जनमे मंगलही करते मंगलमयी भगवान|
जय हनुमान… जय जय हनुमान… केसरीनंदन, जय जय हनुमान.

Hanuman Jayanti Wishes

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये.

हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई 

हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार;
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान।
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!

जन्म दिवस राम भक्त हुनूमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ़ अपनी पूंछ से..
जन्म दिवस है उस बलवान का
बधाई हो जन्म दिवस हुनूमान का

दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में.

Hanuman Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा
जिस घर होता राम-नाम का जाप है
वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है.

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.

जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!

सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै.

प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी.

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान.

निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे

मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं.

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का
वो करते भजन हनुमान प्यारे का.

Hanuman Jayanti Messages in English

Happy Hanuman Jayanti to everyone. May the blessings of Lord Hanuman are always showered on us for a positive and beautiful tomorrow.

May Lord Hanuman is always there to empower you with knowledge and strength. Wishing a very Happy Hanuman Jayanti.

May Lord Hanuman give you the wisdom to differentiate between right and wrong and give you the strength to take the right path

May Lord Hanuman bestow his qualities on you and give you happiness and peace.

On the auspicious occasion of Hanuman Jayanti… let us work hard to be like him who is an epitome of strength, selfless service and positive power. Happy Hanuman Jayanti 2023 to you.

I pray that Lord Hanuman bestow his blessings on you. He may empower you with his strength and perseverance to keep moving ahead in life. Wishing you a warm Happy Hanuman Jayanti.

Sending you the best of the wishes on Hanuman Jayanti. May He is always there to impart you strength to face difficulties in life. May He always bless you with positive energy. Jai Bajrang Bali!!!

Lord Hanuman is the epitome of great strength and devotion.  May he is always there to protect us and bless us. Happy Hanuman Jayanti.

On the occasion of Hanuman Jayanti, I am sending warm greetings to you and your loved ones for a blessed today and tomorrow.


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img