1. Home
  2. Dharam

Hanuman Janmotsav 2023: जानिए कब है हनुमान जन्मोत्स्व, जानिये पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Hanuman Janmotsav 2023: जानिए कब है हनुमान जन्मोत्स्व, जानिये पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि 

Hanuman Janmotsav: हिंदू धर्म में हनुमान जी को कलयुग का देवता माना गया है। हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में विस्‍तार से जानकारी यहां से प्राप्‍त करें।

Hanuman Janmotsav 2023: वैसे तो हर माह पूर्णिमा तिथि आती है। लेकिन चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि कुछ खास मानी जाती है।

क्योंकि इस दिन राम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था। वहीं चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्स्व होने की वजह से इसका अलग ही महत्व है।

इस पर्व को देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हालांकि कई जगहों पर हनुमान जन्मोत्स्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भी मनाया जाता है।

इस साल पूर्णिमा तिथि 5 और 6 अप्रैल दो दिन पड़ रही है। तो चलिए जानेंगे हनुमान जन्मोत्स्व पर क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त व विधि।

Hanuman Jayanti 2023 पर भेजें शुभ प्रभात के मैसेज और कहें जै श्री राम

इस दिन मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्स्व

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 05 अप्रैल 2023 को सुबह 09 बजकर 19 मिनट से शुरू हो रही है।

और समापन 06 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर होगा।  

हिंदू धर्म में उदया तिथि सर्वमान्य होती है। इस वजह से हनुमान जयंती 06 अप्रैल को मनाई जाएगी।

Happy Hanuman Jayanti 2023 पर शेयर करें Wishes Images, Wallpapers और Pictures

हनुमान जन्मोत्स्व का महत्व और पूजा विधि

बता दें हिंदू धर्म में हनुमान जी को कलयुग का देवता माना गया है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से हनुमान जन्मोत्स्व के दिन इनकी पूजा आराधना करके उन्हें प्रसन्न कर देते हैं। उन्हें जीवन में कभी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।

हनुमान जन्मोत्स्व के दिन सूर्योदय से सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान करने के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण कर लें।

इसके बाद तांबे के लोटे में जल, सिंदूर, लाल फूल डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें। इसके बाद हनुमान जी की विधिवत पूजा करें।

Hanuman Jayanti पर परिवार और दोस्‍तों के साथ शेयर करें Messages और जय श्रीराम कहें

हनुमान जी को फूल से जल अर्पित करने के बाद लाल फूल, सिंदूर, कुमकुम, अक्षत, पान का बीड़ा, लाल लंगोट आदि चढ़ा दें।

इसके बाद भोग में बूंदी या फिर मोतीचूर के लड्डू अर्पित करें।

साथ ही तुलसी दल चढाएं। घी का दीपक और धूप जलाकर हनुमान चालीसा के साथ मंत्र का जाप करें।

अंत में विधिवत आरती करने के साथ भूल चूक के लिए माफी मांग लें।

हनुमान जयंती पर शेयर करें Hanuman Jayanti Status 2023 और Whatsapp Facebook पर Messages भेजकर दें बधाई

पूजा का शुभ मुहूर्त

इस साल चैत्र माह की पूर्णिमा की उदयातिथि 06 अप्रैल को है। ऐसे में हनुमान जन्मोत्स्व 6 अप्रैल को मनाया जाएगा।

इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 15 मिनट से लेकर 07 बजकर 48 मिनट तक है।

हनुमान जन्मोत्स्व पर अमृतसर्वोत्तम मुहूर्त 06 अप्रैल की सुबह 10 बजकर 53 मिनट से लेकर 12 बजकर 26 मिनट तक है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।