1. Home
  2. Lifestyle

Hanuman Jayanti 2023 पर भेजें शुभ प्रभात के मैसेज और कहें जै श्री राम

Hanuman Jayanti 2023 पर भेजें शुभ प्रभात के मैसेज और कहें जै श्री राम
Hanuman Jayanti 2023 Subh Prabhat Good Morning Wishes: हनुमान जयंती के अवसर पर शुभ प्रभात मैसेज और संदेश भेजें। यहां आपको गुड मार्निंग मैसेज और इमेज मिलेंगे, जिसे आप दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। यहां से आप फेसबुक पर भी इमेज मैसेज पोस्‍ट कर सकते हैं।

Hanuman Jayanti 2023 Subh Prabhat Good Morning Wishes: हनुमान जयंती पर दोस्‍तों को श्रीराम के मैसेज भेजकर हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दें। आपको यहां शुभ प्रभात शुभकामना संदेश भी मिलेंगे, जिसे आप फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं।

Hanuman Jayanti Good Morning Wishes images

Hanuman Jayanti Good Morning Wishes images

सब सुख लिए तुम्हारीं चरण
जब तुम रक्षक काहू के डरना
अपन तेज संहारो आपये
तीनो लोक हांक ते कापन

Hanuman Janmotsav 2023: जानिए कब है हनुमान जन्मोत्स्व, जानिये पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपिश तिहू लोकं उजागर
रामदूतं अतुलितं बल धामा
अंजनिपुत्र पबन सूत नामां
जयं श्री राम जयं श्री हनूमान
लाल देहं लाली लेसं
अरु धरि लाल लगूर
ब्रज देह दानव दलन
जय जय कपी सूर

Wishing a very Hanuman Jayanti to you. May Lord Hanuman is always
there to protect you and your loved ones from all problems in life.

Ram Navami पर Whatsapp Status और Facebook Messages लगाएं और कहें जय श्रीराम

Warm wishes on Hanuman Jayanti to you. May you devote this day
offering prayers to Lord Hanuman for all the blessings and love.

May Lord Hanuman is always there to bless you with happiness,
prosperity and wellness in life.
Wishing a very Happy Hanuman Jayanti to you.

हनुमान जयंती शुभ प्रभात शुभकामना संदेश

राम का हुभक्त मे रुद्रका अवतार हु
लाल हु अंजनी माँ का हु मै दुष्टों का काळ
हु मै साधुजनों के साथ मै हु निर्बलो की आस
हु मै सद्गुणों का मान, हा मै हनुमान वीर हु
हनुमान जयंती पर पवनपुत्र को प्रणाम

पैर में गुगरू बाध नाचें हनुमाना:
सब कहते है इन्हें श्री राम का दीवाना
होता है भजन जहाँ भी श्रीराम का
नित्य लगता है पहरा वहां पवनपुत्र हनुमान का

Ram Navami पर Family के साथ शेयर करें ये जय श्रीराम के Wishes Messages

Wishing a very Happy Hanuman Jayanti to you.
Lord Hanuman will always inspire us to be
strong and courageous in our lives.

On the occasion of Hanuman Jayanti, I wish Lord Hanuman is always
there to empower you by giving strength and by supporting you in life.
Happy Hanuman Jayanti.

happy ram navami wallpaper

Warm greetings on the occasion of Hanuman Jayanti. Those who have
Lord Hanuman by their side are the most fortunate people.

Hanuman Jayanti Sms In Hindi Language

जो चाहे दिल देते है हनुमान
पुरे करते है अपने भक्तो के अरमान
रखे सदा शरण में शरणागत
जब भि संकट आवे आओं इनकी चरण में

रामजी को सबसे प्यारे है हनुमान
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
क्षणभर में तुमने लंका को जलाया
माँ सीता को प्रभु राम से मिलाया
ऐसे वीर हनुमान के जन्म दिवस की शुभकामनाएँ

बजरंगी
तेरी दया से सारे काज होते
तेरे यहाँ आते ही अज्ञान दूर होता
सीताराम के चरणों में होता है ध्यान
दर्शन भर से बनते है सारे बिगड़े काम

तुम्ही हो हनुमान सबसे बेमिसाल
निगला सूरज को अंजनी के लाल
जब मूर्त देखे तुम्हारी भागे काल
ऐसे है वीर हनुमान

है बजरंग जिनका नाम
करते है प्रभु श्रीराम का काम
ऐसे हनुमंत को कोटि कोटि प्रणाम
बजरंग बली की कृपा आप पर यू ही बनी रहे
इसी कामना के साथ हैप्पी हनुमान जयंती

है दिन जन्म का प्रभु भक्त हनुमान का
अंजनिपुत्र भगवान् हनुमान का
आओं मिलके करे गुणगान उस बलवान का
हनुमान जयंती की शुभकामनाये

ये प्रभु एक आस मेरी भी पूरी करना
बजरंग बाला मुझे उदास न करना
तेरे गुणगान देते आत्मा को आराम
है बड़ा मंत्र जय हनुमान जय सियाराम

बल बुद्दी भक्ति शक्ति
अगर दुनिया में कही संग रहते है तो
तो ऐसे जन इस जहाँ में श्री हनुमान कहलाते है
आप सब को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ
जे हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहू लोकं उजागर

सोने की लंका जलाकर सिया घर लाए तुम
बाण लगा लक्ष्मण को जब प्राण बचाएं तुम
अब तो आ भी जाओ न पवनपुत्र, भक्त तुम्हे बुलाते है
दे प्रभु दर्शन भक्त जोत आपकी जलाते है

पहने लाल लंगोटा
हाथ में लिए घोटा
शत्रु का करते है विनाश
अपने भक्तों को नही करते है निराश

हनुमान जयंती शायरी 2023

बजरंग बली है नाम महान
बली करे सबका बेड़ा पार
जो लेता है नाम हनुमानजी का
सब दिन होते है उनके समान
हैप्पी हनुमानजी की जयंती

निराश दिल में नया उन्माद जगाते है
राम राम सियाराम सबकों सुनाते है
पर्वत सा वज्र सीना है तुम्हारा
नरम धुप सी कोमल-ता है अदर तुम्हारें
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामनाऐ

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की

मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं

Hanuman Jayanti quotes in English

Let us celebrate the auspicious occasion of Hanuman Jayanti by
offering prayers to Lord Hanuman and by seeking his blessings.
Happy Hanuman Jayanti.

Warm wishes on Hanuman Jayanti to all. This auspicious day remind
us to follow the footsteps of Lord Hanuman for a happy and glorious life.

There are so many things to learn from Lord Hanuman and on the occasion of
Hanuman Jayanti, we must learn various different things from him.
Happy Hanuman Jayanti.

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपीश टिहू लोक उजागर
राम दूत अतुलित बाल धमा
अंजनी पुत्रा पवन सूट नामा
जय श्री राम जय श्री हनुमान
!! शुभ हनुमान जयंती !!

मनोजनम मारुततुल्य वेगम|
जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम|
वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम|
श्रीरामदुतम शरन म प्रपद्ये|
मंगलको जनमे मंगलही करते मंगलमयी भगवान|
जय हनुमान… जय जय हनुमान… केसरीनंदन, जय जय हनुमान.

Hanuman Jayanti Wishes

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये.

हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई 

हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार;
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान।
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!

जन्म दिवस राम भक्त हुनूमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ़ अपनी पूंछ से..
जन्म दिवस है उस बलवान का
बधाई हो जन्म दिवस हुनूमान का

दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में.

Hanuman Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा
जिस घर होता राम-नाम का जाप है
वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है.

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.

जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!

सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै.

प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी.

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान.

निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे

मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं.

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का
वो करते भजन हनुमान प्यारे का.


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img