1. Home
  2. Lifestyle

Happy Hanuman Jayanti 2023 पर शेयर करें Wishes Images, Wallpapers और Pictures

Happy Hanuman Jayanti 2023 पर शेयर करें Wishes Images, Wallpapers और Pictures
Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Images, Wallpapers, Pictures: हनुमान जयंती पर आपको यहां पर high quality Hanuman Jayanti wishes 2023 Images, wallpapers, photos and picturesमिलेंगे। आप यहां से अपने दोस्‍तों को फोटो और इमेज भेज कर भी बधाई दे सकते हैं। 

Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Images, Wallpapers, Pictures: हनुमान जयंती पर अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों के साथ Hanuman Jayanti Wishes images, greetings, pictures और Wallpapers शेयर कर शुभकामनाएं भेजें। आपको यहां पर Hanuman jayanti pictures, Hanuman jayanti messages Images, Photos मिलेंगे। 

Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Images

Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Images

 

करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
Happy Hanuman Jayanti 2023

भूत पिशाच्च निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे,
नासे रोग हरे सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमंत बीरा…
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाये !

Hanuman Jayanti पर परिवार और दोस्‍तों के साथ शेयर करें Messages और जय श्रीराम कहें

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की

Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Images Quotes Status

Happy Hanuman Jayanti Wishes Images and Wallpapers 2023

हनुमान जयंती बधाई सन्देश
हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.

जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.

हनुमान जयंती पर शेयर करें Hanuman Jayanti Status 2023 और
Whatsapp Facebook पर Messages भेजकर दें बधाई

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपिस तिहु लोक उजागर,
रामदूत अतुलित बल धामा,
अंजनीपुत्र पवन सूत्त नामा,
जय श्री राम जय हनुमान।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.

Hanuman Janmotsav 2023: जानिए कब है हनुमान जन्मोत्स्व, जानिये पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

Hanuman Jayanti Wishes Images Messages

Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Images Quotes Status

मनोजनम मारुततुल्य वेगम|
जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम|
वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम|
श्रीरामदुतम शरन म प्रपद्ये|
मंगलको जनमे मंगलही करते मंगलमयी भगवान|
जय हनुमान… जय जय हनुमान… केसरीनंदन, जय जय हनुमान…

मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपीश टिहू लोक उजागर
राम दूत अतुलित बाल धमा
अंजनी पुत्रा पवन सूट नामा
जय श्री राम जय श्री हनुमान
!! शुभ हनुमान जयंती !!

Hanuman Jayanti 2023 images

Hanuman Jayanti 2023 images

हनुमान जयंती शुभकामना संदेश
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.

जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाये तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन, भगवन ज्योत हम जलाते हैं

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.

प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं 

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपीश टिहू लोक उजागर
राम दूत अतुलित बाल धमा
अंजनी पुत्रा पवन सूट नामा
जय श्री राम जय श्री हनुमान
!! शुभ हनुमान जयंती !!

मनोजनम मारुततुल्य वेगम|
जितेंद्रीयम बुध्दिमताम वरीष्टम|
वातात्मजम वानरयुध्दमुख्यम|
श्रीरामदुतम शरन म प्रपद्ये|
मंगलको जनमे मंगलही करते मंगलमयी भगवान|
जय हनुमान… जय जय हनुमान… केसरीनंदन, जय जय हनुमान.

Hanuman Jayanti Wishes

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल.

मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये.

हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई 

हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार;
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन उसके एक समान।
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!

जन्म दिवस राम भक्त हुनूमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ़ अपनी पूंछ से..
जन्म दिवस है उस बलवान का
बधाई हो जन्म दिवस हुनूमान का

दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में.

Hanuman Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा
जिस घर होता राम-नाम का जाप है
वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है.

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.

जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की शुभ कामनायें!

सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै.

प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी.

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन एक समान.

निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे

मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं.

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का
वो करते भजन हनुमान प्यारे का.

Hanuman Jayanti Pictures, Images, Photos Wishes Messages

Hanuman Jayanti Pictures, Images, Photos Wishes Messages


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img