1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Kapal Mochan Mela 2023 पर शेयर करें ये Wishes Shayari Quotes और भेजें कपाल मोचन मेले की शुभकामनाएं

Kapal Mochan Mela 2023 पर शेयर करें ये Wishes Shayari Quotes और शुभकामनाएं 
Kapal Mochan Mela Wishes Shyari Quotes in Hindi : यमुनानगर का कपाल मोचन मेला शुरू हो चुका है। आप यहां से सभी को Kapal Mochan Mela Wishes, Kapal Mochan Mela Shayari, Kapal Mochan Mela Quotes और Kapal Mochan Mela images भेज कर बधाई भेज सकते हैं। 

Kapal Mochan Mela Wishes Shyari Quotes, instagram captions Hindi : आप यहां से Kapal Mochan Mela Photos, Kapal Mochan Mela good morning wishes, Kapal Mochan Mela ki badhai, Kapal Mochan Mela ki shubhkamnaye in hindi और Kapal Mochan Mela sandesh भेज सकते हैं। 

Kapal Mochan Mela Wishes Shayari Quotes images

Kapal Mochan Mela Wishes 2023

जब भी मैं तुम्हारी यादों का सजाता हूँ मेला,
तुम ही तुम नजर आती हो, मैं खुद को पाता हूँ अकेला.
Happy Kapal Mochan Mela

जिन्दगी में हसरतों का मेला कभी खत्म नही होता है,
हालात कैसे भी हो माँ-बाप का प्यार कम नही होता है.
Happy Kapal Mochan Mela

मानो तो ये जिन्दगी इक मेला है,
खेलों तो ये जिन्दगी इक खेला है,
अगर गम में भी मुस्कारा दो तो
जिंदगी बड़ा ही अलबेला है.
Happy Kapal Mochan Mela

Kapal Mochan Mela Shayari 

बचपन मेले से खुशियाँ खरीद कर लाता है,
जवानी मेले में तो सिर्फ खर्च करके आता है.
Happy Kapal Mochan Mela 2023

जिन्दगी समझ में नही आई तो मेले में अकेला,
और समझ में आ गई तो अकेले में मेला.
Happy Kapal Mochan Mela 2023

दिल में किसी के यादों का मेला मत लगाना,
वरना सारी उम्र तन्हाई में गुजर जायेगी.
Happy Kapal Mochan Mela 2023

खुशियाँ तो गाँव के मेले में मिलती है,
शहर के मेले तो इंसान की औकात दिखा देते है.
Happy Kapal Mochan Mela 2023

Mela Shayari Hindi
मंजिल की तलाश थी
और सफर भी अकेला,
आगे किस्मत खड़ी थी
पीछे दुनिया का मेला.
हिमांशी सिंह

पास जाने पर बड़ी आफत है,
माना कि हंसी नजारा है,
चलो दूर से ही देख लेते है ‘मेला’
पैसों का ये खेल सारा है.
शायर रईस रायपुरी

मेरे घर के आगे मोर नाचता था, ना जाने कहाँ गया
जो मुझको बरसो से जानता था, ना जाने कहाँ गया
इस तरक्की की दौड़ में लगने सब शहर आ गये
गाँव में जो एक मेला लगता था, जाने कहाँ गया.
सूरज गोस्वामी

Kapal Mochan Mela Quotes

जैसे जिन्दगी का मजा फ़कीर लेता है,
वैसे ही मेले का मजा गरीब लेता है.

मैंने अपनी जिन्दगी में बहुत सारे मेले देखे लेकिन
बचपन के मेलों से अच्छा कोई मेला नही देखा.

अगर यह न पता हो कि मेले में क्या खरीदना है,
तो इंसान थक और परेशान हो जाता है. ठीक उसी
प्रकार जीवन में जब लक्ष्य नही होता है, तब इंसान
थक और परेशान हो जाता है.

Kapal Mochan Mela images

Jab Bhi Main Tumhari Yadon Ka Sajata Hoon Mela,
Tum Hee Tum Nazar Aati Ho, Main Khud Ko Pata Hoon Akela.

Zindagi Me Hasraton Ka Mela Kabhi Khatm Nahi Hota Hai,
Halat Kaise Bhi Ho Maa-Baap Ka Pyar Kam Nahi Hota Hai.

Jaise Zindagi Ka Maza Fakeer Leta Hai,
Waise Hee Mele Ka Maza Gareeb Leta Hai.

Kapal Mochan Mela Photos

शादी से पहले जिन्दगी एक मेला है,
शादी के बाद जिन्दगी एक झमेला है.

यह जीवन चार दिन का है मेला,
पता नही कब खत्म हो जाए ये खेला,
मिट्टी के देह का इतना मोह क्यों करे,
जब एक दिन जाना है सबको अकेला.

Kapal Mochan Mela ki badhai

जिन्दगी में मेले या तो झमेले है,
यहाँ इंसान अदंर से अकेले है.

क्यों बोझ बन जाते है झुके हुए कंधे,
जिन पर चढ़कर अक्सर मेला देखा करते थे.

Kapal Mochan Mela ki shubhkamnaye in hindi

Zindagi Me Mele Ya Toh Jhamele Hai,
Yahan Insan Andar Se Akele Hai.

Shadi Se Pahle Zindagi Ek Mela Hai,
Shadi Ke Baad Zindagi Ek Jhamela Hai.

Kapal Mochan Mela sandesh

चार दिन की जिन्दगी दो दिन का मेला,
अहंकार क्यूँ जब इस दुनिया से जाना है अकेला.

जिन्दगी में गर्लफ्रेंड खुशियों का मेला लेकर आती है,
जिन्दगी में बीबी मुसीबतों का झमेला लेकर आती है.
गर्लफ्रेंड कभी भी धोखा देकर भाग सकती है,
जबकि बीबी पूरी जिन्दगी साथ निभाती है.
Happy Kapal Mochan Mela 2023

Kapal Mochan Mela good morning wishes

दिल के दर्द की दवा नही मिलती है इस दुनिया के मेले में,
दिल के दर्द को सुकून मिलता है तन्हाई और अकेले में.

यह मेरा दिल है कोई मेला नही,
प्यार इतना भी आसान खेला नही.
Happy Kapal Mochan Mela 2023

Naraj Girlfriend को चाहते हैं मानना तो ट्राइ करें ये टिप्स, आसानी से नाराज गर्लफ्रेंड आपकी बाहों में चली आएगी


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img