1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Lakhdatar Shayari 2 Line: हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी

Lakhdatar Shayari 2 Line : हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी
Lakhdatar shayari 2 line love: खाटू श्‍याम बाबा का मेला शुरू हो चुका है। इस मौके पर बाबा को याद करते हुए अपने दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों को Khatu Shyam Whatsapp Status in Hindi और Khatu Shyam Images यहां से आप शेयर कर सकते हैं। यहां आपको एक से बढ़कर एक लखदातार शायरी 2 line मैसेज मिलेंगे, जिसे आप शेयर कर सकते हैं।

Lakhdatar shayari 2 line English : आप यहां से khatu shyam baba quotes शेयर कर सकते हैं। साथ ही आप यहां से khatu shyam baba shayari और khatu shyam baba status लगा सकते हैं। आप यहां से अपने दोस्‍तों के साथ khatu shyam bhajan whatsapp status तथा khatu shyam birthday status, khatu shyam holi status, khatu shyam images with quotes भेज सकते हैं।

Lakhdatar Shayari 2 Line with images

Lakhdatar shayari 2 line attitude

न मेरे पास पैसा न कोई गाड़ी है
मेरे पास बस मेरा यार श्याम ही है !

मोहब्बत करो तो बाबा श्याम से करो
जो कभी आपका साथ नहीं छोड़गे !

क्या कहु दिल की हकीकत बस दिल मे दर्द है
मेरे हर दर्द का इलाज बस श्याम है !

आँखों मे अंशु आ जाते है बाबा जब याद तुम्हारी आती है
मन तो लग जाता है किसी और काम मैं
पर दिल को बड़ा रुलाती है !

लखदातार शायरी 2 line, हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा, दोस्‍तों को भेजें Khatu Shyam Shayari 2024

दिल की बात जुवा तक न आ पायेगी
बाबा ये दीवानी आपके बिना न रहे पायेगी !

माथे पर टिका और दिल मैं प्यार है
और मुझे कोई हरा दे ऐसा हो नहीं सकता
क्युकी मेरे साथ खाटू वाला मेरा यार है !

Lakhdatar shayari 2 line love

मेरे श्याम जब मुस्कुराते है
तो ये सारा जग मोहित हो जाता है !

कोई नहीं है अब आप आकर सभाल लो बाबा !

ये जीवन जितनी बार मिले
मुझे बस मेरे श्याम बाबा का प्यार मिले !
मेरा जन्म हो बस खाटू नगरी मै
मुझे बस खाटू तेरी सरकार मिले !

मेरा जीवन बस उनके नाम है
वो मेरे बाबा श्याम है !

दिल की बात बस श्याम को बताता हु
मे अपने दर्द बस खाटू वाले को बताता हु !

Lakhdatar shayari 2 line english

मै अपनी इच्छा से जीता हु
क्योकि मेरे साथ खाटू बाबा की सरकार है !

मै तो बस एक ही नाम का दीवना हु
वो है जय श्री श्याम !

मेरे मुस्कुराने की वजह बस एक ही है
वो मेरे श्याम जी है !

Khatu Shyam ji Shayari Status Images in Hindi: हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी

मेरे बाबा श्याम का जो नाम रटता है
उसका हर संकट कटता है !

फूल है गुलाब का चमेली का मत समझना
आशिक हु अपने श्याम का किसी गोरी का मत समझना !

दिल की कहानी लिखता हु
आँखों का पानी लिखता हु,
मेरे श्याम आप मेरे साथ रहना
बस पैर पकड़ कर कहेता हु !

बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी

तेरा नाम लिए बिना मै श्याम रहता नहीं
अपने दिल की बात किसी और से कहता नहीं,
और मै है कई सुन्दर लोग
पर बाबा आपको देखे बिना रहता नहीं !

दिल का हाल किसको सुनाऊ बाबा
मै अपनी तकलीफ किसको बताऊ बाबा,
लोगो ने कहाँ तुम हरे की सहारे हो अब आप ही बताओ
आपको छोड़कर कहाँ जाऊ बाबा !

Khatu Shyam Baba Shayari Hindi 1 line : श्याम नाम अनमोल खजाना जो बोले सो पायेगा, करें खाटू श्‍याम बाबा का गुणगान

दुनिया देखी, देखा ये संसार है
आप के पास आया तब जाना
आपकी गजब सरकार है !

तुम्ही मेरा जीवन तुम्ही मेरे प्राण हो
और कोई इच्छा नहीं है मेरी बाबा
बस आपके दिल मै मेरे लिए थोड़ा सा प्यार हो !

लखदातार शायरी 2 line english

किराए का घर तेरा एक दिन ये भी छूट जायेगा
कर ले भजन बाबा श्याम का तेरा जीवन सफल बन जायेगा !

श्याम नाम है अनमोल बहुत जो लेगा वो पायेगा
न कर घामड़ किसी पर सब यही रहे जायेगा !

इस दुनिया ने जब भी ठुकराया है
बस मेरे श्याम ने आकर मुझे बचाया है !

तुम पूछ लो सूरज और चाँद से
ये दिल धड़कता बस बाबा श्याम के नाम से !

मेरे श्याम ने मेरे दिल को चुरा लिया
मेरे श्याम ने मुझे अपना बना लिया,
और मे क्यों तुझको तलाश करू इस दुनिया मे
मेरे श्याम को मैंने अपने दिल मै सजा लिया !

हे मेरे श्याम शायरी

खाटू वाले के दरबार मे अगर सर झुका दोगे
तो दुनियाँ मैं सबकुछ पा लोगे !

जब भी परेशान होना तब नाम लेना मेरे श्याम का
बाबा का नाम लेते ही हो जायेगा सारा काम आसान !

हर तरफ तेरा नाम गुंजेगा मेरे खाटू वाले
और बच्चा बच्चा बस जय श्री श्याम बोलेगा !

हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा शायरी

बड़े बड़े तूफान भी थम जाते है जब साथ हो श्याम हमरा
हर मुसीबत पर भरी पड़ता है श्री श्याम का जयकारा !

खाटू श्याम दर्द भरी शायरी

दिल का दर्द कोई समझता नहीं
आपके सिवा अब मेरी दिल मै रहता नहीं कोई,
तुम हो तो जीत लगा दुनिया खाटू वाले
बस ये भगत आपको देखे बिना रहता नहीं !

गुलाब भी जिसकी सेवा करे वो मेरे श्याम है
और कौन कहता है की हार कर जीत नहीं सकता
मेरे श्याम के दर जाओ फिर कोई हरा नहीं सकता !

इस दुनिया मे हर कोई किसी न किसी वजह से बदनाम है
और मै बस इतना जनता हु खाटू वाले
मेरी दिल और जुवा पर बस तेरा ही नाम है !

मोहब्बत शायरी श्याम बाबा

जिसके नाम ने मुझे पागल बनाया है
आज वो मेरे घर मै आया है !

खाटू वाले मैं नहीं मानता था किसी को
पर तुझे देखने Ke बाद पागल स हो गया हु !

मे सिर्फ एक ही नाम जपता हु
जय श्री श्याम !

किसी ने साथ नहीं दिया अपना बनकर
बस बाबा आप हमेशा मेरे साथ रहना !

Lakhdatar Khatu Shyam Shayari in Hindi : लखदातार शायरी 2 line भेजें और सभी को कहें जय खाटू श्याम


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।