1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

National Voters Day Quotes images WhatsApp Stickers: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शेयर करें इमेज, व्हाट्सएप स्टिकर और कोट्स

National Voters Day Quotes images WhatsApp Stickers : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शेयर करें इमेज, व्हाट्सएप स्टिकर और कोट्स 
National Voters Day HD Images : राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य नए मतदाताओं के लिए नामांकन को प्रोत्साहित करना, सुविधा प्रदान करना और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है। मतदान के अधिकार का प्रयोग कर आप देश के साथ अपने विकास की राह को भी आसान बना सकते हैं। इसलिए जरूरी है मतदान के अधिकार को समझना। आज के दिन तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। साथ ही आप मैसेजेस, कोट्स और शायरी के जरिए भी लोगों को मतदान देने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

National Voters Day Wallpapers : भारत में हर साल 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे यानी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। जिसका मकसद लोगों को मतदान का महत्व बताना और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। तो आप उन्हें मैसेज भेजकर भी इसके लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

national voters day quotes 2024 on national voters day send these hindi quotes through whatsapp stickers hd images and wallpapers

National Voters Day Quotes images in Hindi

शुरू हुआ मतदान का त्योहार,
अबकी बार किसकी सरकार।
छोड़े न अपना अधिकार,
मतदान करें चुने अच्छी सरकार।

काले धंधे पर करो जोरदार प्रहार,
जाती धर्म के बटवारे की कर हार,
करो मतदान देश का उपकार।

शिक्षित मतदाता से नेता भी डरते है,
इसलिए अब सिर्फ विकास की बात करते है.
नेशनल वोटर्स डे की बधाई

नाव है लोकतंत्र की एकता का आधार,
मतदान कर इसके महत्व को करे साकार.
नेशनल वोटर्स डे की बधाई

इस बार लोकतंत्र की साख बचाना जरूरी,
मतदाता राष्ट्र हित के लिये है
रेशम की डोरी मत नहीं है मजबूरी,
यह राष्ट्रीय हित की धूरी।

वोट करें वफादारी से,
चयन करें समझदारी से।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024

चुप रहने से बेहतर है, 
उनके दिल पर तुम चोट करो,
जो नेता ईमानदार हो,
उसको तुम वोट करो।

सोच-समझकर सही प्रतिनिधि को वोट देता है,
वही मतदाता भारत देश का भाग्य विधाता है।
Happy National Voters Day

जो नेता झूठी वादें से मतदाताओं को लुभाएं,
ऐसे बेईमान नेताओं से सावधान हो जाएं.
Happy National Voters Day  

जन-जन को जागरूक और शिक्षित बनाना है,
सही नेता को चुनने के लिए मतदाता को जगाना है.
Happy National Voters Day

शिक्षित मतदाता से नेता भी डरते है,
इसलिए अब सिर्फ विकास की बात करते है.
नेशनल वोटर्स डे की बधाई

सबकी सुने सभी को जाने,
मतदाता अपने मन की माने.
नेशनल वोटर्स डे की बधाई

चुनाव है लोकतंत्र की एकता का आधार,
मतदान कर इसके महत्व को करे साकार.
नेशनल वोटर्स डे की बधाई

हम मतदाता की जिम्मेदारी,
डालें वोट सभी नर-नारी.
नेशनल वोटर्स डे की बधाई
वोट देना हर मतदाता की ताकत है,
अपनी ताकत का प्रयोग देश के विकास में करें.
नेशनल वोटर्स डे की बधाई

National Voters Day Shayari: नेशनल वोटर्स डे पर शायरी, हम मतदाता की जिम्मेदारी, डालें वोट सभी नर-नारी


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।