1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Sakat Chauth Wishes in Hindi : सकट चौथ 2024 पर हिंदी में शुभकामनाएं और बधाई संदेश

Sakat Chauth Wishes in Hindi : सकट चौथ 2024 पर हिंदी में शुभकामनाएं और बधाई संदेश
Sakat Chauth 2024 Quotes in Hindi: सकट चौथ का हिंदू धर्म में बहुत महत्‍व है। इस बार यह पर्व 29 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। आप इस अवसर पर अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को सकट चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं और सकट की बधाई संदेश भेज सकते हैं।

2024 Sakat Chauth Message in Hindi : सकट चौथ की आप सभी को शुभकामनाएं। यह पर्व इस बार 29 जनवरी, 2024 को मनाया जा रहा है। महिलाएं इस दिन अपने बच्‍चों की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। आप इस मौके पर सकट की शुभकामनाएं और बधाई संदेश सभी के साथ शेयर करना न भूलें। 

Happy Sakat Chauth Wishes Images

Sakat Chauth Wishes in Hindi 2024

आपका सुख बाप्पा के पेट जितना बडा हो,
आपका दुःख मूषक जितना छोटा हो,
आपकी लाईफ सूंड जितनी लंबी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो,
Happy Sakat Chauth 2024

गणपति जी का सर पर हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करे शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो.
Happy Sakat Chauth 2024

धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है,
आप खुशी के लिए नहीं,
खुशी आपके लिए तरसे,
Happy Sakat Chauth 2024

कोई देवा कहे कोई चिंतामणी,
कोई बाप्पा कहे जो है दिलका धनी,
तेरे चरणों में जो शिर्ष रखता है वो,
है फिकर उसको किसकी रे मौर्या
गणपति बाप्पा मौर्या
Happy Sakat Chauth 2024

अपने चरणों से लगा के मेरे गम को दूर कर दो,
जुदा ना हो पाए आपसे कभी इतना मजबूर कर दो,
मेरी नस-नस में बस जाए नाम आपका मेरे ईश्वर,
किसी को ना देखूं आपके सिवा मुझे इतना मजबूर कर दो.
Happy Sakat Chauth 2024

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा.
Happy Sakat Chauth 2024

करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा, है सब पर उनका आशीर्वाद.
Happy Sakat Chauth 2024

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सुंदर मूरत किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत.
Happy Sakat Chauth 2024

Sakat Chauth Quotes in Hindi

कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दों का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..
सकट चौथ की शुभकामनाएं!

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे तुम शिव बाबा की आंखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सुंदर मूरत किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत..

गणपति जी का सर पर हाथ हो; हमेशा उनका साथ हो;
खुशियों का हो बसेरा; करे शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो!
सकट चौथ की शुभकामनाएं!

Sankashti Chaturthi Wishes in Hindi

देख कर तेरा मनमोहक चेहरा, सुध-बुध खो गया मेरे ईश्वर,
मन करता है मैं जीवनभर तेरी भक्ति में खो जाऊं मेरे ईश्वर,
संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं.!!

धरती पर बारिश की बूंदे बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है, आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आपके लिए तरसे!
संकष्टी चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

आपका सुख बाप्पा के पेट जितना बडा हो,
आपका दुःख मूषक जितना छोटा हो,
आपकी लाईफ सूंड जितनी लंबी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो,
संकष्ठी चतुर्थी की शुभकामनाये
गणपति बाप्पा मौर्या
सुप्रभात

Sakat Chauth Wishes

कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दों का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..
सकट चौथ की शुभकामनाएं!

गणपति जी का सर पर हाथ हो; हमेशा उनका साथ हो;
खुशियों का हो बसेरा; करे शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो!
संकट चौथ की शुभकामनाएं!

देख कर तेरा मनमोहक चेहरा, सुध-बुध खो गया मेरे ईश्वर,
मन करता है मैं जीवनभर तेरी भक्ति में खो जाऊं मेरे ईश्वर,
संकष्टी चतुर्थी की शुभकामनाएं.!!

देखकर तेरा मनमोहक चेहरा सुध बुध खो जाता है
मन करता है जीवन भर, तेरी भक्ति में खो जाऊं

Sankasthi Chaturthi Status

कोई देवा कहे कोई चिंतामणी,
कोई बाप्पा कहे जो है दिलका धनी,
तेरे चरणों में जो शिर्ष रखता है वो,
है फिकर उसको किसकी रे मौर्या
गणपति बाप्पा मौर्या
संकट चतुर्थी की शुभकामनाये

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..!!
संकष्ट चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।।
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।।

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम भोलेबाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
Happy Sankashti Chaturthi

Happy Sakat Chauth Shubhkamnaye in Hindi: सकट चौथ की शुभकामनाएं अपनों को भेजें और गणेश जी देंगे आशीर्वाद


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।