1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Sawan ki Shubhkamnaye in Hindi: सावन की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

Sawan ki Shubhkamnaye in Hindi: सावन की हार्दिक शुभकामनाएं 2023, Happy Sawan 2023 Wishes। Happy Sawan। Sawan 2023 Happy Sawan 2023 Wishes : सावन मास पर अपनों को भेंजे ये तस्वीरें और संदेश (Photo- Freepik)
Happy Sawan 2024 Hindi Wishes, Images: सावन के पवित्र माह के अवसर पर अपने रिश्‍तेदारों को Sawan Somwar Messages,Happy Sawan Somwar Wishes 2024, Sawan somwar wishes in Hindi भेजें और शुभकामनाएं दें।

Happy Sawan Somvar 2024 Hindi Wishes, Images: सावन का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को First sawan somwar status, Quotes, images भेजें। साथ ही आप यहां से Sawan Somwar Status for whatsapp, facebook भी शेयर कर सकते हैं।

Happy Sawan 2024 Wishes

Happy Sawan 2023 Wishes, Happy Sawan, Happy Sawan 2023, Happy Sawan 2023 Wishes , Happy Sawan 2023 Wishes Live, Happy Sawan 2023 Wishes, Sawan 2023, Sawan Maas Ki Hardik Shubhkamnaye, Sawan Maas Ki Shubhkamnaye, Happy Sawan Mass, सावन की शुभकामनाएं, sawan quotes in hindi, happy sawan image, happy sawan status, happy sawan wishes in hindi, सावन की हार्दिक शुभकामनाएं सावन की शुभकामनाएं (Photo- Freepik)

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया,
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Sawan ki Shubhkamnaye

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।
ॐ नमः शिवाय
Sawan Wishes 2024

Also Read: Happy Sawan Somwar 2024 Wishes Messages, Status With Image: सावन सोमवार की शुभकामनाएं

भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन भगवान शिव जी का शुरू आज से त्योहार है।

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
हैप्पी सावन 2024

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता,
तू शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे,
तू अपना काम किये जा,
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
Sawan Wishes 2024

Also Read: Sawan Somwar Whatsapp Status in Hindi: सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो 2024

विश्व का कण-कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल, थल और अंबर से फिर,
बम बम भोले की जय जयकार उठे।

शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार,
चले आओ जुड़ें बैठे शिव के चरणों में,
मिलकर बांट लें हम भोले का यह प्यार।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले सुख-समृद्धि और धन।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
Sawan Wishes 2024

Also Read: 2024 Shrawan Maas ki Hardik Shubhkamnaye: श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

नाम ऊंचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते हैं सब देवता,
इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब,
शक्ति का दान पाते हैं सब,
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,
हर हर महादेव शिव शम्भु
श्रावण मास की शुभकामनाएं

नई दिशाएं, नए रास्ते, मिल जाते हैं यूं ही अक्सर,
लेकिन जब तक हृदय में न हो आप
कुछ भी नहीं तब तक बिन भोलेनाथ! जय भोले नाथ !
श्रावण मास की शुभकामनाएं

Also Read: Sawan 2024 Whatsapp Status Instagram Capstions: सावन व्हाट्सएप स्टेटस इंस्टाग्राम कैप्शन

श्रावण मास की शुभकामनाएं

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्||
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किए जा
ऊँ: नम: शिवाय
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

Shravan Maas ki Shubhkamnaye

Shrawan Maas ki Hardik Shubhkamnaye: श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

हैसियत मेरी छोटी है
पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
ॐ नमः शिवाय
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं...

भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

जटा टवी गलज्जलप्रवाह पावितस्थले गलेऽव लम्ब्यलम्बितां भुजङ्गतुङ्ग मालिकाम्‌।
डमड्डमड्डमड्डमन्निनाद वड्डमर्वयं चकारचण्डताण्डवं तनोतु नः शिव: शिवम्‌ ॥१॥
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

है हाथ में डमरू उनके
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं भोले नाथ
सावन सोमवार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं...

भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन मास 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं...

Happy Sawan wishes in Hindi

भक्ति में है शक्ति बंधू, 
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन भगवान शिव जी का त्योहार है

विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल,थल और अंबर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया

फिक्र क्या करूं में चार दिन की जिंदगानी है
जबतक हूं जिंदा, महादेव आपकी पूजा ही मेरी कहानी है

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
तू शिव का नाम लिए जा
शिव अपना काम करेंगे 
तू अपना काम किए जा 

अमीरों की बस्ती से 
हम बहुत दूर रहते हैं
भगवान शिव के भक्त हैं 
उनकी भक्ति के नशे में चूर रहते हैं

कर्ता करे ना कर सके
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महाकाल से बड़ा ना कोय

भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की
हर किसी का प्यार आपको मिले


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img