1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

2023 Shrawan Maas ki Hardik Shubhkamnaye: श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

Shrawan Maas ki Hardik Shubhkamnaye: श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Sawan 2023 Wishes। Happy Sawan। Sawan 2023 Happy Sawan 2023 Wishes : सावन मास पर अपनों को भेंजे ये तस्वीरें और संदेश
Hindi Shrawan Maas ki Hardik Shubhkamnaye 2023: सावन का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को First sawan somwar status,Quotes, images भेजें। साथ ही आप यहां से Sawan Somwar Status for whatsappfacebook भी शेयर कर सकते हैं।

Shrawan Maas 2023 ki Hardik Shubhkamnaye Hindi: सावन के पवित्र माह के अवसर पर अपने रिश्‍तेदारों को Sawan Somwar Messages,Happy Sawan Somwar Wishes 2023, Sawan somwar wishes in Hindi भेजें और शुभकामनाएं दें।

Shrawan Maas ki Hardik Shubhkamnaye

Sawan 2023 images, Happy Sawan, Happy Sawan 2023, Happy Sawan 2023 Wishes , Happy Sawan 2023 Wishes Live, Happy Sawan 2023 Wishes, Sawan 2023, Sawan Maas Ki Hardik Shubhkamnaye, Sawan Maas Ki Shubhkamnaye, Happy Sawan Mass, सावन की शुभकामनाएं, sawan quotes in hindi, happy sawan image, happy sawan status, happy sawan wishes in hindi, सावन की हार्दिक शुभकामनाएं सावन की शुभकामनाएं (Photo- Freepik)

शिव शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
शिव शंकर की ज्योति से नूर मिलता है
इनकी पूजा से भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है
शिव के द्वार आता है जो भी
सबको फल जरूर मिलता है।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
Shrawan Maas ki Shubhkamnaye 2023

फिक्र क्या करूँ में चार दिन की ये जिंदगानी है,
जबतक मैं जिंदा हुँ महादेव
तेरी पूजा ही मेरी कहानी है
जय भोले… बम बम भोले…

राम भी उसका रावण उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है
हर हर महादेव.

शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है

हार गए अगर इस दुनियादारी से तो चलो
बाबा के धाम चलते है किस्मत जहाँ
हर हारे की बाबा महाकाल बदलते है
जय महाकाल

मन में शिव की भक्ति जगाकर तो देखो,
महादेव को जल चढ़ाकर तो देखो,
सारे गम खुशियों में बदल जाएंगे
भगवान शिव के दरबार में माथा झुका कर तो देखो।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
Shrawan Maas ki Shubhkamnaye 2023

है हाथ में डमरू जिनके
और काला नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरंपार
वो हैं भोले नाथ।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
Shrawan Maas ki Shubhkamnaye 2023

भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का ये त्योहार है।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
Sawan ki Shubhkamnaye 2023

Also Read: Sawan 2023 Whatsapp Status Instagram Capstions: सावन व्हाट्सएप स्टेटस इंस्टाग्राम कैप्शन

सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
Sawan ki Shubhkamnaye 2023

सियत मेरी छोटी है
लेकिन मन मेरा शिवालय है
कर्म तो मैं करता हूं पर
सर पर मेरे हाथ डमरूवाला का है
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
Sawan ki Shubhkamnaye 2023

मां पार्वती संग बाबा भोले मुस्कुराएंगे,
भक्तों को न कभी खाली हाथ लौटाएंगे
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
Sawan ki Shubhkamnaye 2023

शिव जी की शरण में है जो भी जाता,
सुख और खुशियां अपनी झोली में है पाता।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
Sawan ki Shubhkamnaye 2023

शाम-सवेरे जपें आपका ही नाम,
रास आता है मुझे बस यही काम।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
Sawan ki Shubhkamnaye 2023

राम भी उसका रावण उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
​​​​​​​Sawan ki Shubhkamnaye 2023

एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार।।
सावन की आपको शुभकामनाएं।
Shrawan Maas ki Shubhkamnaye 2023

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
Happy Sawan 2023

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय।।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
Happy Sawan 2023

मन में शिव की भक्ति जगाकर तो देखो,
महादेव को जल चढ़ाकर तो देखो,
सारे गम खुशियों में बदल जाएंगे
भगवान शिव के दरबार में माथा झुका कर तो देखो।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं

सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं
अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं
शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति हैं।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
Shrawan Maas ki Shubhkamnaye 2023

श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं

भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है..
सावन के दूसरे सोमवार की बधाई..
Happy Sawan 2023

ॐ नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय.
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल
Happy Sawan 2023

फिक्र क्या करूँ में चार दिन की ये जिंदगानी है,
जबतक मैं जिंदा हुँ महादेव
तेरी पूजा ही मेरी कहानी है
जय भोले… बम बम भोले…
Happy Sawan 2023

राम भी उसका रावण उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है
हर हर महादेव.
Happy Sawan 2023

शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है

हार गए अगर इस दुनियादारी से तो चलो
बाबा के धाम चलते है किस्मत जहाँ
हर हारे की बाबा महाकाल बदलते है
जय महाकाल
Happy Sawan 2023

महांकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो,
ये तो अपनी ही मौज मे रहते हे.
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है,
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है..
हैप्पी सावन सोमवार..

शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में,
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार
Happy Sawan Month 2023

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का
नाम लिये जाशिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किये जा शिव
शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय

हैसियत मेरी छोटी हैपर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
ॐ नमः शिवायसावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

शिवजी के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की,लकीर बदल जाती हैलेता है
जो भी दिल से, शिवजी का नामएक पल में
उसकी,तकदीर बदल जाती है.
​​​​​​​Happy Sawan 2023


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img