Tilkut Chauth Wishes Images Messages Photos in Hindi : तिलकुटा चौथ पर करें भगवान गणेश का ध्यान, शेयर करें मैसेज और बधाई संदेश
Happy Tilkut Chauth 2024 Messages, Wishes Images, Quotes, Photos and Status : तिलकुटा चौथ पर हिंदी में बधाई संदेश भेजकर सभी को शुभकामनाएं दें। तिलकुटा चौथ के दिन तिल से बप्पा की पूजा, भोग, और दान आदि धार्मिक कार्य करने का विशेष महत्व है। इस दिन प्रसाद में तिलकुटा बनाने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है। इसलिए इसे तिलकुटा चौथ भी कहा जाता है। हम आप लेटेस्ट शायरी और मैसेज लेकर आए हैं, जिनको आप शेयर कर सकती हैं।
Tilkut Chauth Wishes in Hindi
धरती पर बारिश की बूंदे बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है, आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आपके लिए तरसे!
तिलकुटा चौथ 2024 की शुभकामनाएं
गणपति जी का सर पर हाथ हो, हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा, करे शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो.
तिलकुटा चौथ 2024 की शुभकामनाएं
हम भक्त तुम्हारे जाये कहां
संकट मैं है हम, तू सुन ले सदा,
कुछ समझ नहीं आता हमको,
ये हमरे संग क्या हो रिया
कुछ करो, बाप्पा कुछ करो…
हे गणपति बाप्पा मौर्या
संकट सबके दूर कर दोना
तिलकुटा चौथ 2024 की शुभकामनाएं
Happy Sakat Chauth 2024 Wishes
धरती पर बारिश की बूंदे बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है, आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आपके लिए तरसे.
तिलकुटा चौथ 2024 की शुभकामनाएं
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दों का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..
सकट चौथ 2024 की शुभकामनाएं
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा.
सकट चौथ 2024 की शुभकामनाएं
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे तुम शिव बाबा की आंखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सुंदर मूरत किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
आपका सुख बाप्पा के पेट जितना बडा हो,
आपका दुःख मूषक जितना छोटा हो,
आपकी लाईफ सूंड जितनी लंबी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो,
सकट चौथ 2024 की शुभकामनाएं
Tilkut Chauth Messages in Hindi
करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा, है सब पर उनका आशीर्वाद.
तिलकुटा चौथ 2024 की शुभकामनाएं
कर दो हमारे जीवन से दुःख-दर्द का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण कीजिए काज
तिलकुटा चौथ 2024 की शुभकामनाएं
संकट हरो सबके गणेश
बस यही है कामना
जब-जब आए संकट में भक्त
हाथ देकर थामना
सकट चौथ 2024 की शुभकामनाएं
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी
कर दो हमारे जीवन से दुःख-दर्द का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण कीजिए काज
सकट चौथ 2024 की शुभकामनाएं
Tilkut Chauth Messages Photos
आपका सुख बाप्पा के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख मूषक जितना छोटा हो
आपका जीवन सूंड जितना लंबा हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है
पार्वती के लाड़ले, शिवजी के प्यारे
लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो है गणेश देवा हमारे
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।