1. Home
  2. Lifestyle

How to tie saree : इन 5 तरीकों से कर सकते हैं पुरानी साड़ी को दोबारा स्टाइल, जल उठेंगे देखने वाले

इन 5 तरीकों से कर सकते हैं पुरानी साड़ी को दोबारा स्टाइल, जल उठेंगे देखने वाले
Saree draping style : अपनी साड़ी को सामान्य तरीके से पहनें और बस एक बेल्ट लगाएं। पारंपरिक लुक पाना चाहती हैं तो आप कमरबंध का भी इस्तेमाल कर सकती है। 

How to drape saree : साड़ी को महिलाएं एक बार पहनने के बाद दूसरी बार पहनने से कतराती हैं। ऐसे में हर फंक्शन के लिए साड़ी खरीदना मुश्किल है।

क्योंकि इससे आपकी जेब पर तो असर होगा ही, साथी ही आपको खूब सारी वॉर्डरोब की जरूरत भी होगी।

अब त्योहार शुरू हो गए हैं और बहुत जल्द शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं पुरानी साड़ी को दोबारा कैसे स्टाइल कर सकते हैं।

बॉडी हेयर हटाने के लिए वैक्सिंग के बाद हो जाते हैं दाने, तो तुरंत आज़माएं ये उपाय

बेल्ट स्टाइल

अपनी साड़ी को सामान्य तरीके से पहनें और बस एक बेल्ट लगाएं। पारंपरिक लुक पाना चाहती हैं तो आप कमरबंध का भी इस्तेमाल कर सकती है।

ऑफ-शोल्डर जैसा स्टेटमेंट ब्लाउज आपके लुक को आकर्षित बना सकता है।

धोती स्टाइल

पुरानी साड़ी को स्टाइल करने के लिए आप धोती स्टाइल में ड्रेप कर सकते हैं। इस तरह की साड़ी को ड्रेप करने के लिए पेटीकोट के बजाय लेगिंग पहनें।लहंगा स्टाइल

लहंगा स्टाइल का ड्रेप बनाना बहुत आसान है क्योंकि आपको कुछ दूरी को प्लीटेड रखना है। वहीं पल्लू को आप खुला रख सकते हैं

या फिर प्लीट्स के साथ शोल्डर पर पिन कर सकते हैं। आप इसे ब्लेट के साथ साथ स्टाइल कर सकते हैं।

इस तरह करें ब्लशर का इस्तेमाल, सबकी निगाहे आप पर ही टिक जाएँगी

फ्रंट पल्लू स्टाइल

पल्लू को अपने बाएं कंधे पर ले जाने के बजाय, आप इसे पीछे से अपने दाहिने कंधे पर ले जाएं। ये गुजराती स्टाइल है।

आप इस लुक में प्लीट्स भी लगा सकते हैं। या फिर पल्लू को ओपन रख सकते हैं।

नेक ड्रेप पल्लू

इस तरह की स्टाइलिंग के लिए आपको बस पल्लू को अपनी गर्दन पर दुपट्टे की तरह लपेटना है।

इस स्टाइल को पाने के लिए आपको अपने पल्लू की लंबाई लंबी रखनी होगी। 

Beauty Tips : चेहरे पर दिखने लग गई झुर्रियाँ, तो ऐसे करें इनसे बचाव

रोमांटिक हनीमून के लिए बेस्ट है ये जगहे, यहाँ जाने का बना सकते प्लान


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।