1. Home
  2. Lifestyle

Immunity booster tea : ठंड लग रही हो तो चाय में ये मिलाकर पीएं, शरीर में आ जाएगी ऊर्जा

Immunity booster tea : ठंड लग रही हो तो चाय में ये मिलाकर पीएं, शरीर में आ जाएगी ऊर्जा 
Immunity booster tea benefits : आप जानते हैं कि हमारे यहां चाय सबसे पसंदीदा पेय पदार्थ हैं। लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट हमेशा यही कहते हैं कि चाय हमारी सेहत के लिए बेहद नुक्सानदायक होती हैं इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आप चाय में ये हेल्दी चीजें मिला लेते हैं तो आपको कभी नुक्सान नहीं होगा.

Healthy Things to Put in Tea: ठंड का मौसम आते ही लोगों को चाय का चस्का चढ़ जाता है. जिन्हें चाय पसंद होती है, वह हर मौसम में ही चाय पीते हैं लेकिन ठंड में इसकी खुराक को ज्यादा ही बढ़ जाती है. क्या आप जानते हैं जरा से ज्यादा चाय का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होता है लेकिन ठंड में सर्दियों से बचने के लिए लोग चाय जरूर पीते हैं. 

Immunity booster tea के फायदे

आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी चाय को किस तरह से स्वादिष्ट और हेल्दी बना सकते हैं. इस तरह की चाय आपकी सेहत पर काम बुरा असर डालती है और सेहतमंद भी होती है. 

काला नमक

चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए आप काले नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे डालने से बैठा हुआ गला काफी हद तक ठीक होता है. 

Top 10 Best Winter Gadgets 2023 : इतने सस्ते में मिल रहे सर्दियों के ये बेस्ट गैजेट्स, देखते ही खरीद लेंगे आप

काली मिर्च

अगर किसी का गला खराब है तो चाय में काली मिर्च पीसकर डाल दें. इससे चाय का स्वाद भी बढ़ जाएगा और गला भी ठीक हो जाएगा. 

गुड़

अगर आपको बहुत ज्यादा चाय पीने की लत है तो आपको चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल करना चाहिए. यह शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाएगी और कई बीमारियों से भी बचाव करेगी. 

दालचीनी

जब भी चाय बनाएं, उसमें सीमित मात्रा में दालचीनी का इस्तेमाल जरूर करें. इससे चाय का स्वाद तो बढ़ता ही है, इसके साथ यह सेहत को भी तगड़े फायदे पहुंचाती है. 

नींबू

हो सके तो चाय में दूध की जगह नींबू का इस्तेमाल करें. यह लेमन टी होती है और सेहत के लिए काफी लाभदायक होती है. इसमें विटामिन सी की मात्रा शरीर को कई तरह की बीमारियों से बचाने में सहायता करती है. अगर आपको बहुत ज्यादा चाय की लत है तो आपको नींबू चाय पीनी चाहिए. साथ इसमें चीनी की मात्रा कम रखनी चाहिए. 

Relationship Tips: पार्टनर के साथ चाहते हैं मधुर संबंध तो अपनाएं ये टिप्‍स


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।