Relationship: शादीशुदा जिंदगी हो रही है बेरंग तो समझ जाएं कि संकट में आपकी मैरिड लाइव
Haryana News Post, Digital Desk (नई दिल्ली) : आप चाहे शादी शुदा या लव, किसी भी रिलेशनशिप में हो, इसमें चीजों का बिगड़ना रिश्ते के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं होता है. कहते हैं कि रिश्ते बड़े नाजुक होते हैं और इन्हें निभाना बहुत मुश्किल होता है. हस्बैंड और वाइफ के रिलेशनशिप (Husband and wife relationship) में प्यार, विश्वास और आपसी समझदारी का होना बहुत जरूरी होता है. शादी के बाद शुरुआती दिनों में सब नया होता है और चीजें सुधरी हुई रहती हैं, लेकिन समय के साथ सब बदलने लगता है. झगड़े शुरू हो जाते हैं और कभी-कभी तो लोग रिलेशनशिप के चक्कर में स्ट्रेस में भी रहते हैं.
अकेलापन
रिलेशनशिप में कभी-कभी हालात इस कदर बिगड़ जाते हैं कि लोग अकेला महसूस करने लगते हैं. लोग एक घर में साथ होकर भी साथ नहीं होते हैं. अकेलापन रिश्ते या शादी को खत्म करने की कगार पर ले जाता है. क्योंकि आप अकेलापन लोगों को ऐसे फैसले लेने पर मजबूर कर देता है, जो रिश्ते के लिए किसी खतरे से कम नहीं होते. अकेलेपन को दूर करने के लिए (to overcome loneliness) वो चीजें करें, जो आपको बहुत पसंद हो.
हंसी-मजाक न होना
हंसी और मजाक एक ब्यूटीफुल रिलेशनशिप (beautiful relationship) का पार्ट होता है और अगर पार्टनर के बीच ऐसा बिल्कुल नहीं है, तो वहां चीजों के बिगड़ने के ज्यादा आसार होते हैं. क्या आप और आपका पार्टनर रोजाना बिना हंसी और मजाक के रूटीन को फॉलो करते हैं. हो सकता है कि आपके जीवन में कई परेशानियां हों, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप हंसना छोड़ दें. इस व्यवहार को अपने रिश्ते में आज से ही खत्म कर दें.
ट्रस्ट में कमी
कई बार रिलेशनशिप में पार्टनर विश्वास की कमी को भी फेस करते हैं. वे रोजाना स्ट्रेस में रहते हैं कि अब उनका पार्टनर क्या करने जा रहा है. विश्वास की कमी हर दिन और हर समय आपको स्ट्रेस में रख सकती है और ये अगर बढ़ जाए, तो आप डिप्रेशन का शिकार भी हो सकते हैं. किसी भी रिश्ते की नींव प्यार के साथ-साथ विश्वास पर टिकी होती है. पार्टनर पर विश्वास किए बिना शादीशुदा जिंदगी ठीक से नहीं चल सकती. शादी को खतरे में नहीं डालना चाहते हैं, बिना सबूतों से विश्वास में कमी लाने की भूल न करें.
Relationship Tips: ऐसी लड़कियों से मिलता है प्यार में धोखा, तुरंत बना लें दूरी
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।