1. Home
  2. National

5G Service Launch Date: 5G सर्विस का इंतजार खत्म, 1 अक्टूबर को पीएम मोदी इंडियन मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम में करेंगे रोलआउट

5G Service Launch Date: 5G सर्विस का इंतजार खत्म, 1 अक्टूबर को पीएम मोदी इंडियन मोबाइल कांग्रेस कार्यक्रम में करेंगे रोलआउट
5G service in India: भारत में अक्टूबर में 5G सर्विसेस शुरू हो जाएगी। इसकी तारीख भी तय हो चुकी है। 1 अक्टूबर से इंडियन मोबाइल कांग्रेस की शुरूआत हो रही है तो इस दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5जी सर्विस को लॉन्च करेंगे। इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा। वहीं पर 5जी सर्विस में एविएशन को लेकर अमेरिका में हुई दिक्कत पर संशय भी साफ किया जाएगा।

5G in India: लंबे समय से 5जी मोबाइल सर्विस का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत में अक्टूबर में 5G सर्विसेस शुरू हो जाएगी। इसकी तारीख भी तय हो चुकी है। 1 अक्टूबर से इंडियन मोबाइल कांग्रेस की शुरूआत हो रही है तो इस दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5जी सर्विस को लॉन्च करेंगे। इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा। वहीं पर 5जी सर्विस में एविएशन को लेकर अमेरिका में हुई दिक्कत पर संशय भी साफ किया जाएगा। इस मामले पर टेलीकॉम मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि देश में इसको लेकर कोई परेशानी नहीं होगी। 5जी आने के बाद पूरी तरह से इंटरनेट की दुनिया बदल जाएगी। भारत में 5जी लांच होने से हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इससे लोगों के जीवन में काफी बदलाव भी आएंगे।



4जी के मुकाबले कितनी होगी 5जी की स्पीड


जानकारी के मुताबिक 5जी की स्पीड 4जी के मुकाबले 10 गुना ज्यादा होगी। 4जी नेटवर्क की एवरेज इंटरनेट स्पीड 45 एमबीपीएस के लगभग होती है लेकिन 5जी नेटवर्क पर यह बढ़कर 1000 एमबीपीएस तक पहुंच जाएगी। इससे व्यापार, एजुकेशन, हेल्थ और एग्रीकल्चर जैसे सेक्टर्स में क्रांति आने की उम्मीद है। दरअसल, 5जी सर्विस शुरू होने के बाद देश में आटोमेशन बढ़ जाएगा। अभी तक जो चीजें बड़े शहरों तक है, वो गांव गांव तक पहुंचेंगी। इससे देश की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा और ई गवर्नेंस को मजबूती मिलेगी।

Also Read: लोगों को डरा रही है भारत को लेकर बाबा वेंगा भविष्यवाणी, इस साल सच हुई हैं उनकी कुछ बातें

 
आपकी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा


5जी आने के बाद लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इससे न केवल लोगों का समय बचेगा बल्कि कई एप्लीकेशन जो अभी आसानी से इस्तेमाल नहीं कर सकते, उनका भी इस्तेमाल हो सकेगा। इंटरनेट की स्पीड बढ़ेगी तो वह हर काम में पॉजीटिव असर डालेगी फिर चाहे पेमेंट ट्रांजेक्शन की बात हो या फाइल को डाउनलोड या अपलोड करने की। ये सभी काम चंद सेकंड में होंगे। 5जी दूरसंचार सेवाओं शुरू होने के बाद हाई क्वालिटी वाले लंबी वीडियो या फिल्म को आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा।

Also Read: क्या आप जानते हैं कि आप अपनी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं वॉट्सएप, जाने कैसे

4G और 5G  सर्विस में अंतर


जानना जरूरी है कि ॠ का मतलब मोबाइल नेटवर्क की जेनरेशन से होता है। 5ॠ सर्विस का मतलब है मोबाइल नेटवर्क की 5वीं जनरेशन, जो वर्तमान में चल रही 4ॠ छळए से ज्यादा तेज होगी। इसकी मैक्सिमम हाई स्पीड 10 GBPS प्रति सेकंड तक हो सकती है। इसकी कनेक्टिविटी, स्पीड, वॉइस क्वालिटी, सिक्योरिटी और बाकी फीचर्स पिछले सभी जेनरेशन से काफी बेहतर होगी।  इस नेटवर्क से डाउनलोड और अपलोड की स्पीड 4G से बहुत ज्यादा होगी।

Also Read: महिंद्रा लेकर आई Mahindra Alturas G4 एसयूवी का नया 2WD हाई वेरिएंट, फॉर्च्यूनर को मिलेगी सीधी टक्कर, इन खास फीचर्स से है लैस


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।