Sanitary Pad Controversy: बिहार में सस्ते सैनिटरी पैड मांगने पर हुआ था विवाद, जानें क्या है मामला?

पटना न्यूज। IAS Harjot Kaur: हाल ही में हुए बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान आईएएस अधिकारी हरजोत कौर से सैनिटरी पैड की मांग करने के बाद सुर्खियों में आई रिया कुमारी की स्वास्थ्य सेवा कंपनी ने जमकर तारीफ की और ग्रेजुएशन तक पढ़ाने फैसला लिया है। तो चलिए जानते हैं क्या है मामला।
ये था मामला?
बीते दिनों पटना बिहार में 'सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में छात्रा ने बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर से सवाल पूछा कि जब सरकार छात्रों को स्कूल ड्रेस, छात्रवृत्ति, साइकिल और कई अन्य सुविधाएं दे रही है, तो क्या वह छात्राओं को 20 से 30 रुपये में सैनिटरी पैड नहीं दे सकती। यह सवाल सुनकर अन्य छात्र-छात्राओं ने तालियां बजायी। लेकिन महिला विकास निगम की महाप्रबंधक हरजोत कौर काफी भड़क गईं थीं।
Also Read: अगर मां लक्ष्मी को करना है प्रसन्न, तो विजयादशमी के दिन इन चीजों का करें गुप्तदान?
रिया को सालभर तक सैनिटरी पैड देने का प्रस्ताव
बता दें दिल्ली स्थित फेमिनिन हाइजीन फर्म वेट एंड ड्राई पर्सनल केयर ने पटना की रहने वाली रिया कुमारी को एक साल तक के लिए सैनिटरी पैड मुहैया करवाने का वादा किया है। इसके साथ ही कंपनी ने रिया के ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च भी वहन करने का आश्वासन दिया है।
Also Read: Karwa chauth 2022: तारा डूबने अर्थात शुक्र अस्त होने पर क्या कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होगा ?
वहीं कंपनी के सीईओ हरिओम त्यागी ने कहा बीए की छात्रा को एक सार्वजनिक मंच से गरीब लड़कियों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं के मुद्दे को उठाने के साहस के लिए पुरस्कृत कर रहे हैं। उन्होंने कहा 'फर्म ने फिलहाल ग्रेजुएशन तक उस लड़की की पढ़ाई का खर्च वहन करने का फैसला किया है। अगर भविष्य में वह कोई और मदद या समर्थन चाहती है और हमें लगता है कि यह एक ऐसा क्षेत्र है। जहां हम उसके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में योगदान दे सकते हैं तो हम ऐसा करेंगे।
नीतीश ने की कार्रवाई
घटना के बाद आईएएस हरजोत कौर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और आखिर में उन्होंने लड़की से माफी मांगी। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा कि वह आईएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
हमारे Telegram चैनल से जुड़ें और पाएं रोचक व पठनीय सामग्री
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।