EPFO News: क्या प्राइवेट नौकरी वालों को भी मिलेगी 9000 रुपये की न्यूनतम पेंशन?

इस घोषणा के बाद अब एम्पलाइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) के तहत आने वाले प्राइवेट कर्मचारी भी अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि एम्पलाइज पेंशन स्कीम (EPS) में भी मिनिमम पेंशन को बढ़ाया जाए।
EPFO News: पेंशनर्स की मांग क्या है?
प्राइवेट सेक्टर के पेंशनभोगियों का कहना है कि अभी जो 1000 रुपये की मिनिमम पेंशन मिलती है, वह आज के महंगाई भरे दौर में नाकाफी है। वे इसे बढ़ाकर 9000 रुपये करने की मांग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि इतनी कम राशि से जीवन चलाना बेहद मुश्किल हो गया है। इसके लिए कई पेंशनर्स सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी कर रहे हैं। साथ ही, वे मुफ्त मेडिकल सुविधाएं और महंगाई भत्ता देने की मांग भी उठा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, EPS-95 के तहत करीब 186 संस्थान हैं और लगभग 80 लाख पेंशनभोगी इससे जुड़े हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोग इस बदलाव का इंतजार कर रहे हैं।
पेंशन बढ़ाने की चर्चा, पर फैसला नहीं
EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने बताया कि बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पेंशन बढ़ोतरी पर बात हुई थी। लेकिन 2025-26 के बजट में इस बारे में कोई ऐलान नहीं हुआ, जिससे पेंशनर्स में नाराजगी है।
वहीं, मद्रास लेबर यूनियन और बी एंड सी मिल्स स्टाफ यूनियन ने केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया से अपील की है कि EPS के तहत मिनिमम पेंशन को 9000 रुपये किया जाए। महाराष्ट्र के नासिक में भी पेंशनभोगियों ने EPFO ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर अपनी मांग दोहराई।
श्रमिक संगठनों का हड़ताल का ऐलान
देश के कई श्रमिक संगठनों ने भी इस मुद्दे को उठाया है। वे श्रम संहिताओं को खत्म करने, निजीकरण पर रोक लगाने और पेंशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए 20 मई को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है।
ATM से निकलेगा PF का पैसा
दूसरी ओर, EPFO एक नया सिस्टम 'ईपीएफओ 3.0' लाने की तैयारी में है। केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार, यह सिस्टम बैंकिंग की तरह आसान और डिजिटल होगा। इसमें कई नए फीचर्स होंगे, जिससे PF से जुड़े लेनदेन सरल हो जाएंगे। जल्द ही EPFO मेंबर्स अपने PF अकाउंट का पैसा ATM से भी निकाल सकेंगे।
Kanpur news: लखनऊ-कानपुर ट्रेन रद्द 42 दिन तक सफर में मुश्किल, क्या है प्लान B?
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।