1. Home
  2. National

Kanpur news: लखनऊ-कानपुर ट्रेन रद्द 42 दिन तक सफर में मुश्किल, क्या है प्लान B?

Kanpur news: लखनऊ-कानपुर ट्रेन रद्द 42 दिन तक सफर में मुश्किल, क्या है प्लान B?
Lucknow-Kanpur Trains cancelled: लखनऊ-कानपुर रूट पर 20 मार्च से 30 अप्रैल तक 9 ट्रेनें रद्द और 17 के रूट बदले गए। गंगा पुल मरम्मत के कारण यात्रियों को परेशानी होगी। 50 अतिरिक्त बसें चलेंगी। कानपुर-लखनऊ मेमू, झांसी-लखनऊ इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें प्रभावित। सफर से पहले IRCTC चेक करें।

Trains cancelled diverted between Lucknow and Kanpur news: लखनऊ और कानपुर के बीच अब सफर करना पहले से मुश्किल हो गया है। रेलवे ने 20 मार्च से 30 अप्रैल तक लखनऊ-कानपुर रूट पर चलने वाली 9 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है, जबकि 17 ट्रेनों के रास्ते बदल दिए गए हैं। यह फैसला गंगा पुल की मरम्मत कार्य के कारण लिया गया है, जो इस रेलवे सेक्शन का अहम हिस्सा है। अगले 42 दिनों तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Kanpur news: लखनऊ-कानपुर ट्रेन रद्द

लखनऊ और कानपुर के बीच रोजाना करीब 72 ट्रेनें चलती हैं। इनमें से 54 ट्रेनें अभी भी अपने तय रूट पर चलेंगी, लेकिन इनके देरी से चलने की संभावना बनी हुई है। रेलवे के इस बदलाव से हजारों यात्रियों के प्लान पर असर पड़ेगा। हालांकि, राहत की बात यह है कि उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने हालात से निपटने के लिए 50 अतिरिक्त बसें शुरू करने का ऐलान किया है। जरूरत पड़ने पर बसों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।

42 दिन तक सफर में मुश्किल, क्या है प्लान B?

इस दौरान कानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेन पूरे 42 दिनों तक बंद रहेगी। इसके अलावा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ इंटरसिटी और कासगंज-लखनऊ पैसेंजर जैसी प्रमुख ट्रेनें भी इस रूट पर नहीं चलेंगी। अगर आप इस रास्ते से सफर करने की सोच रहे हैं, तो पहले IRCTC की वेबसाइट पर ट्रेनों की ताजा जानकारी जरूर चेक कर लें, ताकि आपको स्टेशन पर इंतजार न करना पड़े। हमारी टीम ने रेलवे अधिकारियों से बात की और यह पुष्टि हुई कि यह मरम्मत जरूरी थी, क्योंकि गंगा पुल की मजबूती यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेहद अहम है।

UP Sarvodaya School Admission: कक्षा 6 से 11 में दाखिला, सर्वोदय विद्यालय का सुनहरा मौका न चूकें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub