1. Home
  2. National

UP Sarvodaya School Admission: कक्षा 6 से 11 में दाखिला, सर्वोदय विद्यालय का सुनहरा मौका न चूकें

UP Sarvodaya School Admission: कक्षा 6 से 11 में दाखिला, सर्वोदय विद्यालय का सुनहरा मौका न चूकें
UP Sarvodaya School Admission: सर्वोदय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिला शुरू। 22 मार्च तक आवेदन करें, 30 मार्च को प्रवेश परीक्षा। कक्षा 6-9 के लिए परीक्षा, कक्षा 11 में मेरिट से चयन। 85% सीटें ग्रामीण छात्रों को। आरक्षण: 60% SC/ST, 25% OBC। नया सत्र 1 अप्रैल से। पारदर्शी प्रक्रिया DM की निगरानी में।
UP Sarvodaya School Admission news last date is 22nd march: जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। समाज कल्याण और जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित ये स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं। कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 में खाली सीटों के लिए दाखिला प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा। अगर आप अपने बच्चे का भविष्य बेहतर बनाना चाहते हैं, तो 22 मार्च 2025 तक आवेदन जरूर करें, क्योंकि ये अंतिम तारीख है। कक्षा 6 से 9 तक की प्रवेश परीक्षा 30 मार्च को होगी, जिसके नतीजे अगले दिन यानी 31 मार्च को घोषित होंगे। वहीं, कक्षा 11 में दाखिले के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। इसमें 10वीं के नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी और उसी से चयन होगा।

UP Sarvodaya School Admission: आरक्षण का नियम

कक्षा 6 और 7 में कुल 70 सीटें उपलब्ध हैं, जो दो सेक्शन में 35-35 बच्चों के लिए होंगी। कक्षा 8 और 9 में रिक्तियों के हिसाब से दाखिला मिलेगा, जबकि कक्षा 11 में अधिकतम 20 छात्र चुने जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को 85% और शहरी बच्चों को 15% सीटों पर प्राथमिकता दी जाएगी। आरक्षण नीति के तहत 60% सीटें अनुसूचित जाति और जनजाति (SC/ST), 25% अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), और 15% सामान्य वर्ग के लिए सुरक्षित रहेंगी। यह नीति हर वर्ग के छात्रों को समान मौका देने के लिए बनाई गई है।

पारदर्शी चयन प्रक्रिया

पूरी प्रवेश प्रक्रिया जिलाधिकारी (DM) की निगरानी में होगी। प्रश्नपत्र तैयार करना और मूल्यांकन का जिम्मा डायट (DIET) को सौंपा गया है। प्रदेश के सभी सरकारी आश्रम पद्धति स्कूलों में भी यही नियम लागू होंगे। सरकार ने साफ कहा है कि चयन में पारदर्शिता बरती जाए, ताकि योग्य और मेधावी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सके।

कक्षाएं कब से शुरू होंगी?

चयनित छात्रों के लिए नया सत्र 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा। अगर आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, तो समय रहते आवेदन करें। यह आपके बच्चे के करियर के लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है।

जरूरी तारीखें और जानकारी

  • आवेदन की आखिरी तारीख: 22 मार्च 2025
  • प्रवेश परीक्षा: 30 मार्च 2025 (कक्षा 6 से 9 तक)
  • नतीजे: 31 मार्च 2025
  • कक्षा 11 का चयन: 10वीं की मेरिट के आधार पर
  • नया सत्र: 1 अप्रैल 2025

यह प्रवेश प्रक्रिया समाज के हर तबके के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में एक कदम है। समय पर आवेदन करें और अपने बच्चे का भविष्य संवारें।

Delhi-NCR Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का बदलता रंग बादल, तेज हवाएं और हल्की बारिश की संभावना


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub