New TDS rules 2025: 1 अप्रैल 2025 से नए TDS नियम, आपकी जेब पर क्या होगा असर?

New TDS rules 2025: वरिष्ठ नागरिकों के लिए TDS में राहत
केंद्रीय बजट 2025 में मध्यम वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों की जेब में ज्यादा पैसे बचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सीनियर सिटिजन्स के लिए TDS की सीमा को दोगुना कर दिया गया है। 1 अप्रैल 2025 से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), रेकरिंग डिपॉजिट (RD) जैसी योजनाओं से मिलने वाली ब्याज आय (Interest Income) पर TDS तभी काटा जाएगा, जब एक वित्तीय वर्ष में बैंक में कुल ब्याज 1 लाख रुपये से ज्यादा हो। यानी अगर कोई वरिष्ठ नागरिक अपनी ब्याज आय को 1 लाख रुपये से कम रखता है, तो उसे TDS की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। यह कदम बुजुर्गों के लिए वित्तीय बोझ को हल्का करने की दिशा में बड़ा बदलाव है।
सामान्य नागरिकों के लिए नई TDS सीमा
सामान्य नागरिकों (Non-Senior Citizens) के लिए भी सरकार ने राहत का ऐलान किया है। अप्रैल 2025 से ब्याज आय पर TDS की सीमा 40,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है। यह बदलाव उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपनी आय का बड़ा हिस्सा FD ब्याज (FD Interest) से कमाते हैं। नए नियम कहते हैं कि अगर आपकी सालाना ब्याज आय 50,000 रुपये से कम है, तो बैंक TDS नहीं काटेगा। लेकिन अगर यह सीमा पार होती है, तो टैक्स कटौती लागू होगी। यह कदम टैक्स बोझ को कम करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।
लॉटरी और घुड़दौड़ की जीत पर TDS नियम आसान
लॉटरी (Lottery), क्रॉसवर्ड पहेली, और घुड़दौड़ (Horse Racing) से होने वाली कमाई पर TDS नियमों को आसान बनाया गया है। पहले एक वित्तीय वर्ष में 10,000 रुपये से ज्यादा की कुल जीत पर TDS काटा जाता था, चाहे वह छोटी-छोटी राशियों में ही क्यों न हो। अब 1 अप्रैल 2025 से यह नियम बदल गया है। TDS केवल तभी काटा जाएगा, जब एक बार की जीत 10,000 रुपये से ज्यादा हो। यह बदलाव छोटे-मोटे विजेताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।
बीमा और ब्रोकरेज कमीशन पर TDS में ढील
बीमा एजेंटों (Insurance Agents) और ब्रोकरों (Brokers) के लिए भी खुशखबरी है। बजट 2025 में कमीशन पर TDS की सीमा को बढ़ाया गया है। बीमा कमीशन (Insurance Commission) पर TDS की सीमा 15,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दी गई है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। यह कदम छोटे आय वालों के लिए नकदी प्रवाह (Cash Flow) को बेहतर करने और टैक्स अनुपालन के बोझ को कम करने में मदद करेगा।
म्यूचुअल फंड और स्टॉक पर TDS राहत
म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) और स्टॉक (Stocks) में निवेश करने वालों के लिए भी अच्छी खबर है। इनसे मिलने वाले लाभांश (Dividend) और आय पर TDS की छूट सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। यानी अब निवेशकों को अपनी कमाई का ज्यादा हिस्सा हाथ में रखने का मौका मिलेगा।
लाभांश पर TDS की नई सीमा
लाभांश (Dividend) पर TDS की सीमा भी 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। यह नया नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा। इससे इक्विटी और म्यूचुअल फंड निवेशकों को फायदा होगा, क्योंकि 10,000 रुपये से ज्यादा की लाभांश आय पर ही टैक्स काटा जाएगा। यह कदम निवेशकों के लिए वित्तीय आजादी को बढ़ावा देगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।