1. Home
  2. National
  3. Rajasthan

Jaipur News : गैंगस्टर के अवैध भवनों पर चलेगा बुलडोजर

Jaipur News  : गैंगस्टर के अवैध भवनों पर चलेगा बुलडोजर
Jaipur News Hindi News: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एक्शन मोड में, जिला पुलिस से संपर्क कर गिरोह सरगनाओं की मांगी जानकारी। तमाम जिलों से मिली जानकारी के आधार पर गैंगस्टर को चिह्नित किया जाएगा। गैंगस्टर के गिरोह के लिए काम करने वालों को भी नामजद किया जाएगा। स्थानीय पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर गिरोह सरगना और उनके गुर्गों के ठिकानों पर दबिश देकर दस्तावेज जब्त किए जाएंगे।

Haryana News Post (जयपुर) Rajasthan Hindi Samachar : प्रदेश से गैंगस्टर का सफाया करने के लिए गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स अब एक्शन मोड पर आ गया है। फोर्स ने जिला पुलिस से संपर्क कर उनके क्षेत्र में सक्रिय और फरार गिरोह सरगनाओं की जानकारी मांगी है।

फोर्स का कहना है कि प्रदेश के तमाम गिरोह सरगनाओं को नामजद कर उनकी संपत्ति को चिह्नित करने का भी अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद गिरोह सरगनाओं के उन भवनों और अन्य संपत्तियों को चिह्नित किया जाएगा, जिसको बदमाशों ने अपराध के धन से खड़ा किया। ऐसे घरों और अन्य संपत्ति पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई भी की जाएगी।

सीआईडी-सीबी के एडीजी और हाल ही गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के मुखिया दिनेश एमएन ने बताया कि फोर्स तमाम जिलों में स्पेशल ऑपरेशन चलाएगा। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक से उनके क्षेत्र में सक्रिय और फरार चल रहे गिरोह सरगनाओं की जानकारी भी ली जाएगी।

तमाम जिलों से मिली जानकारी के आधार पर गैंगस्टर को चिह्नित किया जाएगा। गैंगस्टर के गिरोह के लिए काम करने वालों को भी नामजद किया जाएगा। स्थानीय पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर गिरोह सरगना और उनके गुर्गों के ठिकानों पर दबिश देकर दस्तावेज जब्त किए जाएंगे।

जो गैंगस्टर फरार हैं, उनकी संपत्ति का ब्योरा भी संबंधित विभागों से जुटाया जाएगा। इस कार्रवाई के लिए प्रत्येक जिले में फोर्स के लिए विशेष जवान और अधिकारियों का चयन कर उनको जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जो गैंगस्टर के ठिकानों की जानकारी जुटाने के साथ ही उनकी संपूर्ण संपत्ति का ब्योरा एकत्र किया जाएगा।

गैंगस्टर की संपत्ति की जानकारी लेने के बाद यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि उसने अपनी संपत्ति अपराध जगत के धन से तो नहीं खड़ी की है। ऐसे चिह्नित घर और अन्य संपत्तियों को जब्त करने के साथ-साथ उन पर बुल्डोजर चलाकर मिट्‌टी में मिला देने की कार्रवाई भी की जाएगी।

टास्क फोर्स में 65 लोग 

प्रदेश में संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं गिरोह सरगनाओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स में एडीजी के अलावा एक-एक आईजी, डीआईजी, एसपी, दो एएसपी, चार डीएसपी, चार पुलिस निरीक्षक, 12 पुलिस उप निरीक्षक और एएसआई, 40 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल तथा कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कुल 65 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी रहेंगे। एडीजी ने बताया कि इस टीम में जिलों के आधार पर पुलिसकर्मी और अधिकारियों की संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है।

Rajasthan News : राजस्थान में आरजीएचएस और चिरंजीवी योजना में प्राइवेट अस्पतालों ने किया इलाज बंद


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub