Rajasthan News : स्कूलों में दूध पाउडर पर छपी गहलोत की फोटो बनी सिर दर्द

Haryana News Post, (जयपुर) : Jaipur News : सरकारी स्कूलों में वितरित होने वाले दूध पाउडर में लगी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो अधिकारियों के लिए सिर दर्द बन गई है। स्कूलों में मार्च 2024 तक दूध पाउडर का वितरण कर दिया गया है।
किसी भी परेशानी से बचने के लिए कई जगह स्कूल प्रशासन ने दूध पाउडर के पैकेट पर लगी पूर्व सीएम की फोटो पर स्टिकर लगाकर उसे छिपा दिया है। कुछ जगह स्कूल प्रशासन ने फोटो के ऊपर दूसरा रंग पोत दिया है।
इस समय प्रदेश के 67 लाख बच्चों को दूध वितरित किया जा रहा है। जयपुर जिले की बात करें तो करीब 2.90 लाख बच्चों को दूध पिलाया जा रहा है। फिलहाल स्कूलों के पास मार्च तक का स्टॉक है।
मार्च के बाद आने वाले स्टॉक में से पूर्व सीएम अशोक गहलोत की फोटो निश्चित तौर पर हटाई जाएगी। फिलहाल अभी यह तय नहीं हो पाया है कि मार्च बाद से बच्चों को पिलाए जाने वाले दूध पाउडर पर मौजूदा सीएम भजन लाल शर्मा की फोटो लगाई जाएगी या नहीं।
स्कूली किताबों में संशोधन
दूध वितरण के अलावा स्कूलों में किताबों से भी पूर्व सीएम और पूर्व शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला के संदेश हटाए जा रहे हैं। हालांकि, इस सत्र की किताबें तो बच्चों के पास पहुंच गई हैं, लेकिन राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल की ओर से आगामी सत्र के लिए किताबों का प्रकाशन कर लिया गया है। करीब 5 करोड़ किताबों से पूर्व सीएम और पूर्व शिक्षा मंत्री के संदेश हटाए गए हैं।
फोटो छिपा दी गई है
जयपुर के सभी स्कूलों में पूर्व सीएम की फोटो छिपा दी गई है। आयुक्तालय मिड डे मील योजना की ओर से निर्देश प्राप्त हुए थे। नई पैकिंग से पूर्व सीएम की फोटो हटी हुई आएगी। - जगदीश मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक)
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।