1. Home
  2. National

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्‍या राम मंदिर से जुड़ी कहानियां, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्‍या राम मंदिर से जुड़ी कहानियां, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा
Ayodhya Ram Mandir News: आज हम आपको अयोध्‍या राम मंदिर से जुड़े ऐसे किस्‍से बता रहे हैं जो आपने कभी सुने नहीं होंगे। आइए जानते हैं कैसे राम भक्‍तों ने मंदिर के लिए अपना बलिदान दिया। साथ ही हम आपको बताएंगे कि अयोध्या का शाब्दिक अर्थ क्‍या है?

Haryana News Post, (लखनऊ) Ram Mandir News : अयोध्या में श्रीराम नाम के आंदोलन की सैकड़ों कहानियां हैं। इतिहास बन चुकी इन कहानियों के पन्ने पलटने का वक़्त है। कारसेवक कोठारी बंधु (रामकुमार और शरद कोठारी) की कहानी फिर से बताने का वक़्त है।

रामकुमार और शरद कोठारी मूलत: कोलकाता के रहने वाले थे। श्रीराम नाम के आंदोलन से जुड़ने की लालसा ने कारसेवक बना दिया। 80 के दशक का अंत और 90 के दशक की शुरुआत में कारसेवकों का उत्साह आसमान पर था।

1984 में राम मंदिर के लिए विश्व हिंदू परिषद का आंदोलन शुरू हुआ। 1980 के दशक का अंत आते आते आंदोलन को भारतीय जनता पार्टी ने पूरे भारत तक फैला दिया।

कोलकाता में दो भाई रामकुमार कोठारी और शरद कोठारी रामलला को टाट में देख कर दुखी थे। चाहते थे कि आराध्य अपने घर में विराजें। कोलकाता में कसमसाहट थी, सो कोठारी बंधुओं ने अयोध्या आने का फ़ैसला किया।

पिता को जानकारी मिली तो ग़ुस्सा हो गए, कहा कि बहन पूर्णिमा की दिसंबर में शादी है और तुम लोग अयोध्या निकलना चाहते हो। प्रभु की दीवानगी के आगे पिता को झुकना पड़ा।

20 अक्टूबर 1990 की तारीख़ थी। कोलकाता में गुलाबी जाड़ा शुरू हो चुका था। कोठारी बंधु की आंखों में रामलला को तिरपाल से मंदिर में बिठाने का सपना था। कोलकाता से निकले, वाराणसी आए।

ये वो दौर था जब उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की सरकार थी जिसने क़सम खाई थी कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। वाराणसी से अयोध्या जाने वाले रास्ते बंद थे, गाड़ियों पर पाबंदी थी, सुरक्षा बल का पहरा था।

कोठारी बंधु पाबंदी के मोहताज नहीं थे। रामधुन लगी थी, फ़ैसला किया कि पैदल ही अयोध्या जाएंगे। रामकुमार और शरद कोठारी ने 300 किलोमीटर की पैदल यात्रा की।

श्रीराम ने बुलाया और दोनों भाई सरयू किनारे अयोध्या पहुंच ही गए। यहां ये याद दिलाना ज़रूरी है कि इनमें से एक भाई की उम्र उस वक़्त 22 तो दूसरे की 20 साल थी।

अयोध्या में कोठारी बंधु विनय कटियार के आंदोलन से जुड़ कर आगे बढ़ने लगे। पुलिस वालों ने बल प्रयोग किया तो दोनों भाईयों ने एक घर में पनाह ले ली। पुलिस वालों ने छोटे भाई शरद कोठारी को घर से बाहर निकाला और सिर में गोली मार दी।

गोलियों की आवाज़ सुन कर बड़े भाई रामकुमार बाहर आए, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिसवालों ने रामकुमार को घेरा और उन्हें भी गोली का शिकार बना लिया।

ये तारीख़ थी 30 अक्टूबर 1990। 34 साल गुज़र गए, कोठारी बंधु आज भी अयोध्या की मिट्टी में हैं। 22 जनवरी के दिन आसमान के पार ये दोनों भाई भी ज़रूर मुस्कुरा रहे होंगे। 

अयोध्या की ऐसी कहानियों में सिर्फ रामभक्ति का जुनून ही नहीं, इतिहास का वो काला दिन भी है, जब सनातन के प्रहरियों को अपनी जान देनी पड़ी। रामलला के 'टाट' से 'ठाठ' तक आने के सफ़र में रक्तरंजित आंदोलन है।

अयोध्या का शाब्दिक अर्थ है, 'जिसके साथ युद्ध करना असंभव हो'। लेकिन सच तो ये है कि इसी अयोध्या ने धर्मयुद्ध देखा है। इसी अयोध्या ने सरयू किनारे को ख़ून से सना देखा है।

कारसेवा और शिलान्यास के वक़्त लाठी डंडे बरसते देखे हैं, गोलियां की गूंज सुनी है। बीते कुछ दशक अयोध्या के ज़ख़्म के रहे हैं, जो भर तो गए पर निशान अभी भी बाक़ी हैं।

श्रीराम काज के दीवाने 80 के दशक में अपराधी माने जाते थे। 'रामलला हम आएंगे, मंदिर वही बनाएंगे' का नारा बुलंद करने वालों को गोलियां खानी पड़ती थीं।

आज श्रीराम की नगरी रोशन है, लेकिन इसके कण कण में बलिदान है कारसेवकों का, त्याग है राम मंदिर के आंदोलनकारियों का, ज़िद है राम मंदिर की, जुनून है रामलला का, दीवानगी है सरयू की, इंतज़ार है हनुमान का।

Solar Street Lights in Ayodhya: अयोध्या में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में सऊदी अरब का विश्व रिकॉर्ड तोड़ेगी योगी सरकार


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।