New Phone : Samsung Galaxy A34 फोन जल्द होगा लॉन्च, डिजाइन देखकर लोग बोले, वाह, क्या चीज बनाई है
Haryana News Post : Samsung Galaxy A34 : दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी सैमसंग न केवल अपने सॉलिड फीचर्स बल्कि डिफरेंट स्टाइल और डिजाइन के लिए भी जानी जाती है। नए साल 2023 में सैमसंग अपने A Series के स्मार्टफोन लांच करने वाली है। जिसका नाम Samsung Galaxy A34 होने वाला है। इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था।
जिसके बाद इसके फीचर्स और डिटेल्स भी सामने आने की बात कही जा रही है। काफी समय से हम इस डिवाइस के साथ-साथ आने वाले A सीरीज के अन्य फोन के बारे में सुन रहे हैं। बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर Galaxy A34 नजर आया है जिससे कुछ फीचर्स का पता चला है। इसका मॉडल नंबर SM-A346N है और यह साउथ कोरियन वैरिएंट है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में.
Read Also: Railway News : सीनियर सिटीजन की हुई बल्ले-बल्ले, किराए में मिलेगी इतनी छूट
Galaxy A34 Features
Galaxy A34 में 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगी, जो की कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ में आएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90hz का होगा। शानदार परफॉर्मेंस वाले इस फोन में सिंगल-कोर और मल्टी-कोर परीक्षणों में लगभग 778 अंक और 2332 अंक प्राप्त करने में सक्षम है. फोन नए डिजाइन में वाला है. बाकी आए मॉडल्स के मुकाबले इसको अलग डिजाइन में उतारा जाएगा।
Read Also: New Launching : iPhone खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, iPhone 15 की कीमत होगी कम
Galaxy A34 Specs
लिस्टिंग से मालूम होता है कि Galaxy A34 मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. इसमें 6GB RAM मिलने वाली है। यह फोन कई मेमोरी वैरिएंट में आ सकता है। इसके अलावा फोन Android 13 पर चलने वाला है। फोन में वर्टिकल अलाइन्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा।
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।