Health Tips : दांतों के दर्द से मिलेगी राहत, अपना लें ये घरेलू टिप्स
Haryana News Post : Health Tips For Teeth : आपने देखा होगा के हमारे दांतों का दर्द कई बार इतना हो जाता है कि वो असहनीय होता है। ऐसे में कई बार रात के समय हम डॉकटर के नहीं जा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनके अपनाने से आपको दर्द में आराम मिलेगा।
आइए खबर में जानते हैं जानकारी। कई बार जब हम डॉक्टर के पास जाते हैं तो वो काफी सारी दवाई भी देता है और कई बार तो दर्द इतना हो जाता है कि हमें अपना दांत निकलवाना भी पड़ जाता है। लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना है आपको दांतों को सुरक्षित रख सकते हैं आइए जानते हैं कैसे।
Read Also: Health News : जानें सफेद और ब्राउन अंडे के बीच का अंतर, कौन से हैं सेहत के लिए फायदेमंद
लौंग के तेल का करें इस्तेमाल : लौंग से आपको कई तरह की राहत मिलती है अगर आपका दांत दूख राह तो आपको लौंग के तेल को रूई में लगाकर अपने दांत को लगा लेना है और उसे ऐसे ही दबाकर सो जाना है। आपको दांत ऐसा करने से नहीं दर्द करता है। इसके अलावा लौंग को चबाने से भी आराम मिलेगा.
लहसुन होगा फायदेमंद : लहसुन में कई ऐसे एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती है उसके बाद आपको दांतों को दर्द कम हो जाता है और इससे सारे दातों के किटाणु भी मर जाते हैं। लहसुन की कली को थोड़ा घिस दें और दर्द वाली जगह पर रखें.
Read Also: Health Tips : रोज सुबह उठकर करें इस फल का सेवन, कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल
बर्फ : अगर आप अपने दांतों पर बर्फ को लगाते हैं इससे भी आपको आराम मिलेगा। इसके लिए फ्रिज से बर्फ निकालकर रुमाल या किसी कपड़े या फिर आइस बैग में डालकर इसे गालों के पास रखकर सिंकाई करें. कुछ ही देर बाद आपके मसूड़ों में सूजन कम हो जाएगी और आपको दर्द से राहत मलेगी।
अमरूद के पत्ते : अमूरूद के फायदों के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन इसके पत्ते भी काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. अगर आपको दर्द होता है तो आपको अमरूद के पत्तों को चबा लेना चाहिए। इससे आपको काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा अमरूद के पत्तों को पाने में उबालकर छान लें और फिर पानी को माउथवॉश की तरह यूज करें.
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।