Remedies for increasing Milk: गाय भैंस के दूध की मात्रा कैसे बढ़ा सकते हैं, इन उपायों से मवेशी भी रहेंगे फिट
करनाल, Cow and buffalo milk production increases: विशेषज्ञों का मानना है कि दुधारू पशुओं को लोबिया घास खिलाने से उनमें दूध देने की क्षमता बढ़ जाती है। लोबिया घास में औषधीय गुण होता है। इसमें प्रोटीन और फाइबर की मात्रा ज्यादा पाई जाती है। ये दोनों तत्व पशुओं में दूध उत्पादन के लिए जरूरी पाए जाते हैं। अन्य गास के मुकाबले लोबिया घास ज्यादा पाचक है।
गाय भैंस का दूध कैसे बढ़ाएं
पशुपालन के बिजनेस में अक्सर देखा गया है कि लोग गाय और भैंस से अधिक दूध प्राप्त करने के लिए टीके आदि का सहारा लेतें हैं, यह पहले कारगर तो साबित होता है लेकिन कई बार इसका प्रभाव विपरीत भी पड़ जाता है. इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए आज हम पशुपालकों के लिए पशुओं में दूध की क्षमता बढ़ाने के ऐसा रामबाण घरेलू उपाय लेकर आए है।
दूध बढ़ाने के उपाय
दुधारू गाय व भैंस का दूध बढ़ाने के लिए आपको 200 से 300 ग्राम सरसों का तेल, 250 ग्राम गेहूं का आटा लेकर दोनों को मिला दें. फिर इसे शाम के समय पशु के चारा व पानी खाने के बाद खिलायें. लेकिन ध्यान रहे कि इसे खिलाने के बाद पशु को पानी पीने के लिए और दवाई नहीं देना चाहिए।
Pashu Palan: इस मवेशी के बिजनेस के लिए सरकार दे रही 50 लाख रुपए तक की सब्सिडी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
अन्यथा पशु को खांसी की समस्या हो सकती है. पशु को हरा चारा व बिनौला आदि जो खुराक देते हैं. उन्हें वह देते रहे. पशु को करीब 7 से 8 दिनों तक दवा खिलाए फिर बंद कर देनी चाहिए।
जिस उपाय की हम बात कर रहे हैं, वह बहुत ही सरल है. ये ही नहीं बल्कि इस तरीके से गाय और भैंस के दूध की मात्रा में काफी अच्छे और जल्दी नतीजे देखने को मिलते हैं. ऐसे में आइए इस बेहतरीन तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं...
घरेलू नुस्खे
आप घरेलू नुस्खों से दूध देने वाले मवेशियों का दूध बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको 250 ग्राम गेहूं दलिया, 100 ग्राम गुड शरबत (आवटी), 50 ग्राम मेथी, 1 कच्चा नारियल, 25-25 ग्राम जीरा व अजवाइन चाहिए।
कैसे तैयार करें
पहले दलिये, मैथी व गुड़ को अच्छे से पका लें, इसके बाद उसमे नारियल को पीसकर डाल दें. फिर इसे आपको थोड़ी देर ठंडा होने देना है. ठंडा होने पर ही इसे पशु को खाने के दें. ध्यान रहे कि बनाई गई इस सामग्री को सिर्फ 2 महीने तक सुबह खाली पेट ही खिलाये. इस सामग्री को गाय को बच्चा देने से एक महीने पहले शुरू करना और बच्चा देने के एक महीने बाद तक देना चाहिए।
25-25 ग्राम अजवाइन व जीरा गाय के ब्याने के बाद केवल 3 दिन ही देना. ऐसे करने से आपको गाय और भैंस के दूध से काफी अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. ध्यान रहे कि ब्याने के 21 दिन तक गाय को सामान्य खाना ही दे. जब गाय का बच्चा 3 महीने का हो जाए या फिर गाय का दूध कम हो जाये तो उसे 30 gm/दिन जवस औषधि खिलाये।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।