1. Home
  2. Agriculture

Elephant Grass : पशुओं को गर्मियों में खिलाएं हाथी घास, मवेशी देंगे इतना दूध की कमा लेंगे हजारों रुपए

Elephant Grass : पशुओं को गर्मियों में खिलाएं हाथी घास, मवेशी देंगे इतना दूध की कमा लेंगे हजारों रुपए 
How to grow Elephant Grass : गर्मियों में मवेशियों के लिए घास की परेशानी होती है। अगर आप अभी हाथी घास लगा लेते हैं तो आने वाले दिनों में दिक्कत नहीं होगी। 

करनाल, Elephant Grass : हाथी घास को नेपियर हाइब्रिड घास  (Nepiyar Grass) भी कहा जाता है। भारत में यह घास 1912 के आसपास पहुंची थी, जब तमिलनाडु के कोयम्बटूर में नेपियर हाइब्रिड घास उत्पन्न हुई. दिल्ली में इसे 1962 में पहली बार तैयार किया गया. इसकी पहली हाइब्रिड किस्म को पूसा जियंत नेपियर नाम दिया गया।

पशुओं का पसंद है हाथी घास 

इस घास को साल भर में 6 से 8 बार काटा जा सकता है और हरे चारे को प्राप्त किया जा सकता है. वहीं, अगर इसका उत्पादन कम हो तो इसे फिर से खोदकर लगा दिया जाता है. पशु चारे के रूप में इस घास को काफी तेजी से अपनाया जा रहा है। किसानों और पशुपालकों की इसी समस्या का हल है, हाथी घास।

अब आप सोच रहे होंगे की ये हाथी घास क्या है. तो आपको बता दें कि हाथी घास, जिसे नेपियर घास कहा जाता है. एक प्रकार का पशु चारा है. यह तेजी से उगने वाली घास है और इसकी ऊंचाई काफी ज्यादा होती है. ऊंचाई में ये इंसानों से भी बड़ी होती है। पशुओं के लिए यह एक पौष्टिक चारा है. कृषि सेवा पर दी गई जानकारी के अनुसार, सबसे पहली नेपियर हाईब्रिड घास अफ्रीका में तैयार की गई थी. जिसके बाद ये अन्य देशों में फैली और आज कई देशों में इसे उगाया जा रहा है। 

नेपियर घास की खेती

नेपियर घास की उपज सभी प्रकार की मिट्टियों में हो सकती है. हालांकि, दोमट मिट्टी इसके लिए उपयुक्त मानी जाती है. खेत की तैयारी के लिए एक क्रॉस जुताई हार्रो से और फिर एक क्रॉस जुताई कल्टीवेटर से करना सही रहता है. इससे खरपतवार पूरी तरह खत्म हो जाते हैं।

MSP on Milk: किसान आंदोलन के बीच बड़ी खबर, अब एमएसपी पर बिकेगा दूध, इस सरकार ने तय किए दुग्‍ध के रेट

इसे अच्छे से लगाने के लिए उचित दूरी पर मेड़ बनाना चाहिए. इसे तने की कटिंग और जड़ों द्वारा भी लगाया जा सकता है. हालांकि अब ऑनलाइन भी इसके बीच मिलने लगे हैं. खेत में 20-25 दिन तक हल्की सिंचाई करते रहना चाहिए. अभी जो समय है यानी बारिश के समय इसे लगाना आसान होता है। 

पोषक है पशु चारा

पशुओं के चारे के लिए नेपियर घास बहुत ही उपयुक्त माना जाता है. संकर नेपियर घास में क्रूड प्रोटीन 8-10 फीसदी, क्रूड रेशा 30 फीसदी और कैल्सियम 0.5 फीसदी होता है. इसके अलावा 16-20 फीसदी शुष्क पदार्थ, 60 फीसदी पाचन क्षमता और 3 फीसदी औक्सालेट वाला यह चारा है. इस चारे को दलहनी चारे के साथ मिला कर पशुओ को खिलाना चाहिए. अपने खेतों के एक हिस्से में नेपियर घास लगा लेने से पशुपालक किसानों को चारे की टेंशन नहीं रह जाती है। 

कभी नहीं होगी घास की कमी 

हाइब्रिड नेपियर घास को गर्म मौसम की फसल कहा जाता है, क्योंकि यह तेजी से बढ़ती है. खासकर तब, जब तापमान 31 डिग्री के आसपास होता है. इस फसल के लिए सबसे उपयुक्त तापमान 31 डिग्री है, लेकिन 15 डिग्री से कम तापमान पर इसका उत्पादन कम हो सकता है. इस फसल के लिए गर्मियों में धूप और थोड़ी बारिश अच्छी मानी जाती है। 

गर्मियों की चिंता नहीं होगी 

इन पशुओं के पालन के दौरान जो सबसे बड़ी समस्या पशुपालकों को पेश आती है, वो है पशुओं का चारा जुटाना. बढ़ती महंगाई के साथ पशुओं का चारा भी अब महंगा हो गया है. कहते हैं की चारे के रूप में पशुओं के लिए हरी घास सबसे बेहतर होती है. अगर पशुओं को खुराक में हरी घास दी जाए, तो उनकी दूध की मात्रा भी बढ़ जाती है।

Jaivik Kitnashak: आप भी आसानी से घर में बना सकते हैं इन पत्तों से जैविक कीटनाशक, जानें क्या है विधि


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img