1. Home
  2. Agriculture

Pashu Palan: इस मवेशी के बिजनेस के लिए सरकार दे रही 50 लाख रुपए तक की सब्सिडी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Pashu Palan : इस मवेशी के बिजनेस के लिए सरकार दे रही 50 लाख रुपए तक की सब्सिडी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
Donkey National live stock mission scheme: केन्द्र सरकार ने कैबिनेट बैठक के दौरान राष्ट्रीय लाइव स्टॉक मिशन योजना में संशोधन किया है. गाय-भैंस और भेड़-बकरी के साथ ही कुछ अन्य पशुओं को भी इस योजना में शामिल किया गया है. इसमें से एक पशु है गधा. अब अगर कोई पशुपालक गधा पालन करता है तो सरकार इस योजना के तहत उन्हें 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी देगी। 

नई दिल्ली, Donkey Farming Business : पशु पलकों के लिए अच्छी खबर है। केन्द्र सरकार ने कैबिनेट बैठक के दौरान राष्ट्रीय लाइव स्टॉक मिशन योजना में संशोधन किया है. गाय-भैंस और भेड़-बकरी के साथ ही कुछ अन्य पशुओं को भी इस योजना में शामिल किया गया है. इसमें से एक पशु है गधा. अब अगर कोई पशुपालक गधा पालन करता है तो सरकार इस योजना के तहत उन्हें 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी देगी।

गधों की संख्या में कमी

देश में लगातार गधों की संख्या में कमी देखी जा रही है. खासकर पशुगणना 2012 और 2019 के बीच गधों की संख्या में तेजी से कमी हुई है. एक आंकड़े के मुताबिक, गधों की संख्या में 60 फीसद तक की कमी आई है। 

Pashu Pradarshani Mahendergarh: हरियाणा में पशु चिकित्सालय कॉल सेंटर 24X7 टोल फ्री नंबर 1962 शुरू, सरकार ने दी पशुपालकों को दी बड़ी सौगात

इस कमी को पूरा करने और गधों को बचाने के लिए सरकार ने गधों को एनएलएम योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है. गधी के दूध से कई कॉस्मेटिक उत्पाद बनाए जा रहे हैं और इसका उपयोग खाद्य पदार्थों में भी किया जा रहा है। 

दूध के कारण डिमांड बढ़ी

एक्सपर्ट के मुताबिक दूध की डिमांड के चलते अब गधी की मांग ज्यादा होने लगी है. अगर दूध हलारी गधी का हो तो फिर कहने ही क्या. लेकिन हलारी नस्ल के गधे ही कम बचे हैं तो गधी भी कम हो रही हैं. कुछ ऐसा ही हाल स्पीती नस्ल के गधों का भी है।

Plum Cultivation: हरियाणा के इस किसान की आलूबुखारा खेती को देखकर सब हैरान, आप भी जान लें ये तकनीक

एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015 में देश में हलारी गधों की संख्या‍ 1200 दर्ज की गई थी. लेकिन साल 2020 में यह संख्या घटकर 439 ही रह गई. इसी तरह से स्पीती नस्ल के गधों की संख्या 10 हजार ही बची है। 

गधों की नस्लें

राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो (एनबीएजीआर), करनाल, हरियाणा के मुताबिक देश में गधों की तीन खास ब्रीड रजिस्टिर्ड हैं. जिसमे गुजरात की दो कच्छी और हलारी हैं. वहीं हिमाचल की स्पीती ब्रीड है. बड़ी संख्या में ग्रे कलर के गधे यूपी में भी पाए जाते हैं. लेकिन यह नस्ल रजिस्टर्ड नहीं है. अच्छी नस्ल के गधों के मामले में गुजरात अव्वल है। 

सिर्फ इतने ही बचे 

पशुपालन मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में हुई पशुगणना के आंकड़ों पर गौर करे तो देश में गधों की कुल संख्या 1.23 लाख है. गधों की सबसे अधिक संख्या जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में है. इन राज्यों में गधों की संख्या लगभग एक लाख है. देश में 28 राज्यों में ही गधे बचे हैं. जिसमें से कई राज्य तो ऐसे है, जहां गधों की संख्या 2 से 10 के बीच है। 

Pashu Pradarshani: महेंद्रगढ़ के राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी ने खोली पशुपालकों व किसानों की किस्मत, जानें किसको क्या मिल इनाम


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img