1. Home
  2. Agriculture

Guava Pest Diseases: अमरूद की फसल में लगने वाले फल-मक्खी कीट से ऐसे करें बचाव

Guava Pest Diseases: अमरूद की फसल में लगने वाले फल-मक्खी कीट से ऐसे करें बचाव
Guava fruit fly pests: अमरूद की फसल को फल-मक्खी कीट से बचाने के लिए कई तरह के प्राकृतिक और कृषि उपाय हैं। फल-मक्खी कीटों के प्रभाव को कम करने के लिए, नियमित अंतराल पर फसल पर संरक्षण का प्रयोग करें। इसमें फुलावरण, कीटनाशकों का प्रयोग और संरक्षणीय उपाय शामिल हैं।

चंडीगढ़। Guava Pest Diseases : प्राकृतिक कीटनाशकों का प्रयोग करें। निर्मित कीटनाशकों की बजाय, प्राकृतिक कीटनाशकों का प्रयोग करना बेहतर होता है। इसमें नीम का तेल, प्याज का पेस्ट, नीम का काढ़ा आदि शामिल हो सकता है।

फल-मक्खी कीट से बचाव के लिए प्राकृतिक प्रबंधन उपायों का प्रयोग करें। इसमें फसल के आसपास की साफ-सफाई, पौधों के स्वास्थ्य का प्रबंधन, और समय पर साइक्लिकल कंट्रोल शामिल हैं।

अमरूद की फसल का फल-मक्खी कीट से बचाव

बायो-पेस्टिसाइड्स फल-मक्खी कीटों को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं और फसल को प्रभावित किए बिना उनके प्रयोग से प्रदूषण का स्तर भी कम होता है।

फल-मक्खी कीटों को नियंत्रित करने के लिए अमरूद की फसल को प्रबंधित रूप से बोएं। यह उचित फसल की देखभाल, समय पर जलीय प्रबंधन, और समय पर कीटनाशकों का प्रयोग शामिल करता है।

Haryana Tractor Subsidy: हरियाणा में ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार दे रही एक लाख की सब्सिडी, फटाफट करें आवेदन

यह सभी उपाय एक संयंत्रित और प्रभावी फल-मक्खी कीट संरक्षण कार्यक्रम का हिस्सा बना सकते हैं और अमरूद की फसल को इस कीट से बचाने में मदद कर सकते हैं।

यह मक्खी बरसात के फलों को हानि पहुंचाती है। यह फल के अंदर अण्डे देती है जिनमें मेगट पैदा होकर गूदे को फल के अंदर खाते है।

फलों का सड़ना कैसे रोकें

यह फायटोप्थोरा पेरासिटिका कवक द्वारा होता है। यह अधिक आद्र्रता के कारण पहले फलों पर पानी भरे धब्बे दिखाई पड़ते हैं तथा बाद में पूरे पर फैलकर उसे गला देते हैं।

Plum Cultivation: हरियाणा के इस किसान की आलूबुखारा खेती को देखकर सब हैरान, आप भी जान लें ये तकनीक

नियंत्रण- 2:2:50 बोर्डोमिश्रण का छिड़काव करें या डाइथेन जेड 78 0.2 प्रतिशत का पौधों पर छिड़काव करें।

उकठा रोग से बचाव

अमरुद में उकठा रोग का प्रकोप क्षारीय भूमि में जिसका पीएच 7.5 से 9.5 तक हो उसमें अधिक होता है। यह फफूंद के द्वारा फैलता है जिसमें विशेष रुप से फ्यूजेरियम स्पेसीज माक्रोफोमिना फासकोलिना और सेफालोस्पोरियम स्पेसीज प्रमुख है-

रोकथाम ऐसे करें

स्वस्थ पौधों को 0.1 प्रतिशत 8 क्यूनोलीन सल्फेट से इन्हेक्ट करें। सभी सूखे पौधे और सूखी टहनी को निकाल दें। मार्च, जून और सितम्बर माह में छटाई करके प्रत्येक पौधे के थाले में बाविस्टीन डाला जाये। रोगग्रसित भाग को काट के बेनोमाईल कार्बेंडाजिम के 20 ग्राम को पानी में घोल बना कर प्रति पौधा डाला जायें। मुरझाये हुए पौधों में 0.5 प्रतिशत मेटासिस्टाक्स और जिंक सल्फेट के मिश्रण का छिड़काव करें।

कीट नियंत्रण कैसे करें

ग्रसित फलों को नष्ट करें तथा 0.02 प्रतिशत डायजिनान या 0.05 प्रतिशत से 0.1त्न मेलाथियान का छिड़काव करें।

मिलीबग से छुटकारा पाएं

ये कीड़े नये प्ररोहों पर चिपके रहते है तथा रस चूसते हैं, जिससे फूल पैदा नहीं होते है।

1 भाग निकोटीन सल्फेट, 600 भाग पानी में घोलकर छिड़कें । तथा अधिक ग्रसित शाखाओं की काटछाट कर नष्ट कर दें व मेटासिस्टाक्स 0.05 प्रतिशत का छिड़काव करें।

छाल खाने वाली इल्ली

यह पौधे की शाखाओं में छेद बनाकर छिलका खाती है। प्रभावित प्ररोहों पर काले जाले बन जाते हैं। इन जालों में कीड़ों का मल पदार्थ जमा होता है। ये इल्लियां इन्ही जालों के अंदर हानि पहुंचाती है।

नियंत्रण- छिद्रों में पेट्रोलियम या 40 प्रतिशत फार्मलीन डालें चाहिए या पेराडाइक्लोरोबेंजीन का चूर्ण छिद्रों में भरकर उनको चिकनी मिट्टी से बंद कर लें।

सूखा रोग से बचाएं

अमरुद उत्पादन में यह सबसे बड़ी समस्या है। इसमें शाखाओं ऊपर से सूखनी शुरू होती है तथा पूरी सूख जाती है तथा बाद में पूरा पौधा सूख जाता है। यह एक कवक द्वारा पैदा होता है। यह वर्षा ऋतु में सबसे अधिक देखा  जाता है।

नियंत्रण- प्रभावित भागों को काटकर तुरंत नष्ट कर दें जिससे आसपास के पौधे में यह न फैल सके। पौधे के तनों पर बार्डो पेस्टिंग करें व रिडोमिल 0.2 प्रतिशत दवाई थाले में ड्रेचिंग करें।

Pashu Palan: इस मवेशी के बिजनेस के लिए सरकार दे रही 50 लाख रुपए तक की सब्सिडी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।