1. Home
  2. Agriculture

Thai Apple Plum Cultivation: थाई एप्पल बेर की बागवानी कैसे करें, मार्केट में महंगा बिकता है फल

Thai Apple Plum Cultivation: थाई एप्पल बेर की बागवानी कैसे करें, मार्केट में महंगा बिकता है फल 
Thai Apple Plum ki kheti kaise karen: थाई एप्पल बेर की बागवानी करना बहुत ही सरल है। इसके अलावा इसकी देखभाल के लिए भी आपको अधिक खर्च नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि इसमें रोग प्रतिरोधक की क्षमता होती है। 

हिसार, Thai Apple Plum Cultivation: थाई एप्पल बेर की खेती वैसे तो हर एक तरह की मिट्टी में की जा सकती है. लेकिन बुलई दोमट मिट्टी इसकी खेती के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. किसान को अपने खेत में इस बेर की खेती गराफ्टिंग विधि से करनी होती है. इसकी खेती किसान साल में दो बार कर सकते हैं. फरवरी से मार्च महीने और जुलाई से अगस्त महीने में की जा सकती है। 

थाई एप्पल बेर की खेती 

बागवानी किसानों के लिए थाई एप्पल बेर की खेती आय में इजाफा करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. दरअसल, थाई एप्पल बेर को विदेशी फलों में शामिल किया जाता है. जो दिखने में एक दम सेब की तरह होता है और स्वाद में बेर के जैसा होता है. थाई एप्पल बेर के एक ही फल का वजन लगभग 4 ग्राम से लेकर 120 ग्राम के बीच होता है। 

बाजार में अच्छी कीमत 

जिसकी बाजार में अच्छी कीमत सरलता से किसान को मिल जाती है. ऐसे में अगर आप थाई एप्पल बेर की बागवानी करते हैं, तो आप इससे अच्छी मोटी कमाई सरलता से कर सकते हैं।

Peach and Plum Flowering: आड़ू और आलू बुखारा के पेड़ में आ गए हैं फूल तो कीटनाशकों का न करें छिड़काव

थाई एप्पल बेर की खेती 6 महीने के अंदर ही पूरी तरह से पककर एक बीघा खेत से करीब एक क्विंटल तक उत्पादन देने लगती है। 

कैसे करें रोपाई

थाई एप्पल बेर की बागवानी से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए किसान को ग्राफ्टिंग विधि या कलम विधि के इस्तेमाल से पौधे तैयार किए जाते हैं. इन पौधों को फिर एक बीघा खेत में लगभग 15 फीट की दूरी के हिसाब से रोपाई करनी चाहिए. इसी तरह से आप एक बीघा खेत में आराम से 80 पौधे तक लगा सकते है। 

लागत और मुनाफा

नर्सरी में आपको एक थाई एप्पल बेर का पौधा लगभग 30 से 40 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाएगा. ऐसे में 80 पौधों की लागत लगभग 3000 रुपये के आस-पास आएगी। वहीं, थाई एप्पल बेर की हाइब्रिड किस्म के पौधे जल्दी वृद्धि करते हैं, जो कि 6 महीने में ही फल देने लग जाते हैं।

Desi Jugaad: गाँव में बेकार पड़ी जलकुम्भी से झारखंड के युवा किसान ने बनाई साड़ियां, इतने लोगों को दिया रोजगार

इसका पौधा एक वर्ष का होने पर लगभग 20 से 25 किलो फल उत्पादन देता है एवं इसके बाद हर साल किसान 50 से 100 किलो तक फल प्राप्त कर सकते हैं. थाई एप्पल बेर की बाजार कीमत लगभग 50 रुपये प्रति किलो तक है। 

किसानों को होगा फायदा 

किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए थाई एप्पल बेर की खेती किसी वरदान से कम नहीं हैं. दरअसल, इस फल की बागवानी सिर्फ छ: महीने में ही पूरी तरह से पककर एक बीघा खेत से लगभग 100 किलो तक फलों का उत्पादन देती है। खेत में थाई एप्पल बेर के पौधे लगाने से पहले खेत में पांच मीटर की दूरी पर दो-दो फीट लंबाई-चौड़ाई वाले वर्गाकार गड्ढों की खुदाई करनी चाहिए।

फिर इन गड्ढों में 20 से 25 किलो अच्छी सड़ी हुई गोबर खाद, कंपोस्ट खाद, नीम की खली और अन्य पोषक तत्व को अच्छे से मिलाकर गड्ढे को भर देना चाहिए। 

Jamun Ki Kheti: गोमा प्रियंका जामुन की ये किस्‍म कर देगी मालामाल, औषधीय गुणों से भी है भरपूर


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub