Ladwa News : इजराइली विशेषज्ञ ने किया उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र लाडवा का दौरा

Kurukshetra News: इजरायल दूतावास में कृषि विशेषज्ञ उरी रूबिंस्टीन व परियोजना अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव ने किसानों को दिए फल उत्पादन के टिप्स।
कुरूक्षेत्र। उप उष्णकटिबंधीय फल केंद्र लाडवा में गत्त दिवस इजरायल कृषि विशेषज्ञ उरी रूबिंस्टीन व बागवानी विभाग के परियोजना अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव ने दौरा किया। इस दौरान इजरायल कृषि विशेषज्ञ उरी रूबिंस्टीन व बागवानी विभाग के परियोजना अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव ने फल केन्द्र में चल रही गतिविधियों की समीक्षा भी की।
उरी रूबिंस्टीन नई दिल्ली में इजरायली दूतावास में कृषि अटैचे के रूप में शामिल हुए है, जो भारत-इजरायल कृषि परियोजना का नेतृत्व करेंगे। बागवानी विशेषज्ञ ने केन्द्र पर तैयार की जा रही विभिन्न फलों की किस्मों का निरीक्षण किया। उरी रूबिंस्टीन ने केन्द्र के बागवानी अधिकारियों को नेट हाउस, पोली हाउस में विभिन्न फसलों की पैदावार को आधुनिक तकनीकी के माध्यम से बढ़ाने की जानकारी देते हुए केन्द्र पर चल रही गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने किसानों के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा ताकि किसानों की आय को बढ़ाया जा सके।
बागवानी विभाग के उपनिदेशक डा. सत्येंद्र कुमार ने केन्द्र पर चल रहे अन्य विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केन्द्र पर बनी नर्सरी में किसानों के लिए स्वस्थ एवं उच्च किस्म की फलों की पौध तैयार की जाती है ताकि किसानों कम मूल्य में उच्च गुणवत्ता के फलों के पौधे उपलब्ध करवाए जा सके। इसके साथ-साथ समय-समय पर केंद्र में विभिन्न फल उत्सवों का आयोजन भी किया जाता है जिससे किसानों की फलों की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाती है।
इस दौरान उप उष्ण कटिबंधीय फल केंद्र, बागवानी विभाग लाडवा के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ शिवेंदु प्रताप सिंह सोलंकी भी मौजूद रहे।
Pusa Seeds: किसानों को IARI-Pusa दे रहा ये खास बीज, पैदावार भी होगी धांसू कि देखते रह जाओगे
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।