Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 128 नए मामले, इतने हुए ठीक?

Covid-19: स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शनिवार 4 फरवरी 2023 के जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 128 नए केस सामने आए हैं।  जबकि इस दौरान 96 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 हजार 792 हो गई है।

 
Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 128 नए मामले, इतने हुए ठीक?

Coronavirus Update: इस समय चीन समेत दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान सहित कई देशों में कोरोना के मामले में तेजी देखी जा रही। वहीं भारत में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा है। देश में धीरे-धीरे कोरोना खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है।

भारत में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के 128 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 4 व्यक्ति की मौत की खबर है। देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,83,250 हो गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,792 पर पहुंच गई है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक और आध्यात्मिक यात्रा पर, ऋषिकेश में स्वामी दयानंद गिरि के आश्रम पहुंचे

भारत में कम हो रहा है कोरोना

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शनिवार 4 फरवरी 2023 के जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 128 नए केस सामने आए हैं।  जबकि इस दौरान 96 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे।

इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 हजार 792 हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 28 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आंकड़ों अनुसार भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। 

ये भी पढ़ें: पुरुष आईपीएल के बाद Viacom18 ने महिला आईपीएल के भी खरीदे मीडिया अधिकार, 5 वर्षों के लिए 951 करोड़ रुपये किये खर्च

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या इतनी? 

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 83 हजार 250 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 50 हजार 713 पहुंच गई है।

वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 745 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.56 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी के लिए तैयार रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर हो सकते हैं पहले टेस्ट से बाहर

ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.81 फीसदी पहुंच गया है।

डेली पॉजिटिविटी रेट 0.06फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.07फीसदी है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है।

ये भी पढ़ें: अब 4K में होगा आईपीएल का प्रसारण, बीसीसीआई ने Jio को दी हाई वीडियो रिज़ॉल्यूशन में आईपीएल के मैचों का प्रसारण करने की अनुमति

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें