Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में फोरेंसिक व पुलिस की जांच पर टिकी सबकी निगाहें
Shraddha Murder Case: दिल्ली में मुंबई की युवती श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस हत्यारोपी आफताब अमीन पूनावाला से पूछताछ कर लगातार सबूत जुटाने में लगी है। वहीं सभी की निगाहें फोरेंसिक व पुलिस की जांच पर टिकी हैं।
मामले में फोरेंसिक टीम की भूमिका खास है। टीम में शामिल कर्मियों के अनुसार जिस फ्लैट में श्रद्धा व आफताब रह रहे थे, उसके केवल किचन में खून मिला है। आफताब को लेकर दिल्ली पुलिस और संजीव गुप्ता के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम कल फ्लैट पर पहुंची थी।
ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों को मिलेगा समान वेतन
किचन में रखा था शव का एक टुकड़ा: आफताब
फोरेंसिक टीम ने फ्लैट के कोने-कोने से सैंपल जुटाने की कोशिश की। इसके बाद टीम के प्रमुख व फोरेंसिक विशेषज्ञ संजीव गुप्ता ने बताया कि फ्लैट में केवल एक जगह में किचन में खून के धब्बे पाए गए हैं। पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा के शव का एक टुकड़ा किचन में रखा था।
फोरेंसिक टीम के अनुसार आफताब ने कमरे को पूरी तरह साफ कर दिया था। इसके अलावा उसने फ्रिज वाला रूम और बाथरूम भी साफ कर दिया था।
संजीव गुप्ता ने बताया कि मर्डर किए काफी टाइम बीत गया था कि इस कारण सफाई काफी होती रही होगी। लेकिन आरोपी आफताब किचन में फोरेंसिक टीम को जहां ब्लड के निशान मिले, उस जगह को आफताब साफ नहीं कर पाया था।
ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा बीसीसीआई का फैसला नहीं, सरकार पर निर्भर करता है निर्णय: रोजर बिन्नी
शव के टुकड़े करते वक्त बाथरूम में शावर और नल चला देता था आफताब
फोरेंसिक टीम केमिकल साथ लाई थी और इसकी मदद से ब्लड का पता लगाया गया। संजीव गुप्ता ने कहा कि आफताब ने बाथरूम में श्रद्धा के शव के टुकड़े किए थे। जब वह शव को काटता था तो शावर और नल से पानी चला लेता था। इसी कारण बाथरूम में खून का कोई धब्बा नहीं मिला।
संजीव गुप्ता ने बताया कि बाथरूम में खून मिलने के कम चांस होते हैं, क्योंकि वहां पानी चलता रहता है। आफताब ने हर जगह व मर्डर में इस्तेमाल हर चीज को केमिकल से साफ किया। इसी से उसने बाथरूम भी साफ किया होगा।
ये भी पढ़ें: क्या Diabetes मरीजों के लिए खतरनाक है डेंगू, जानिए कैसे करें बचाव
नाली में हड्डियां मिली, डीएनए से क्लियर होगा मामला : संजीव
फोरेंसिक विशेषज्ञ संजीव गुप्ता ने यह भी बताया कि महरौली के जंगल में नाला बहता है और आफताब की निशानदेही पर उसमें हमें हड्डियां मिली हैं। उन्होंने कहा, बेड पर आरोपी ने श्रद्धा का गला दबाया था।
बेड से हालांकि टीम को कुछ नहीं मिला है। आफताब ने ही बताया कि उसने हड्डियां वहां डाली थी। संजीव गुप्ता ने कहा, यदि श्रद्धा के पिता और हड्डियों का डीएनए मैच हो जाए तो मामला पूरी तरह से क्लियर हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: नए पब्लिशर के साथ भारत में जल्द वापसी कर सकती है BGMI
17-18 पॉलिथिन में डाले थे शव के टूकड़े, कई घंटे तक धोए
आफताब ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को 17-18 पॉलिथिन में डालकर फ्रिज में रखा था। उसने यह भी बताया कि शव के टुकड़े करने में उसे 10 घंटे लगे। थकने पर आराम किया।
इस बीच उसने बीयर व सिगरेट पी।नेटफ्लिक्स पर मूवी भी देखी। आफताब के मुताबिक उसने शव के टुकड़ों को कई घंटों तक पानी से धोया था। उसके बाद टुकड़ों को काले पॉलिथीन में पैक करके फ्रिज में लगा दिया था।
18 मई को हत्या, 19 और 20 मई को शव के टुकड़े किए
आफताब ने 18 मई की रात को श्रद्धा की हत्या कर शव के टुकड़े किए थे। आरोपी ने बताया कि उसके बाद उसने 19 और 20 मई को शव के टुकड़े करने के बाद उस रात ऑनलाइन खाना मंगवाया। एफएसएल की टीम ने मौके पर जांच में पाया कि फ्रिज में खाने का भी कुछ सामान था। बाकी फ्रिज पूरी तरह साफ था।