Loharu Crime: भिवानी के लोहारू में कार में मिले दो जले शवों का मामला अभी अनसुलझा

Crime News: हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास एक जली हुई बोलेरो में दो कंकाल मिले थे। मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के तौर पर हुई है। दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं। जुनैद पर गो तस्करी के 5 केस पहले से दर्ज थे। नासिर और जुनैद के भाई ने बजरंग दल के 5 कार्यकर्ताओं पर अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

 
Loharu Crime: भिवानी के लोहारू में कार में मिले दो जले शवों का मामला अभी अनसुलझा

Loharu Crime News:  हरियाणा के भिवानी में जलती बोलेरो जीप में मिले दो कंकाल के मामले में परतें खुलने लगी हैं। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि राजस्थान के भरतपुर से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों का अपहरण किया था और उसके बाद हत्या कर दी। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय नासिर और 35 वर्षीय जुनैद के रूप में हुई है। वे  भरतपुर के रहने वाले थे। वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप है। 

ये भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लिया चौंकाने वाला फैसला, महिला प्रीमियर लीग में सानिया मिर्जा को बनाया टीम का मेंटर

लोहारू में जली कार में मिले जुनैद व नासिर के शव 

भिवानी के लोहारू में बारवास गांव के पास जली हुई बोलेरो में जुनैद और नासिर के कंकाल मिले हैं। यह इलाका भरतपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर है। वारदात गौ तस्करी से जुड़ी मानी जा रही है। पुलिस का हालांकि कहना है कि गौ तस्करी का मामला है या नहीं, इस बारे में जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें: इंदौर में खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच, पहले धर्मशाला में होना था मैच

गोपालगढ़ थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज 

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि भरतपुर में भोपालगढ़ के घाटमी गांव निवासी खालिद ने गोपालगढ़ थाने में दो लोगों के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, जुनैद व नासिर उसके चचेरे भाई हैं

और वे हरियाणा के फिरोजपुर में किसी काम से लिए निकले थे, लेकिन किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन करके बताया कि एक बोलेरो कार में कुछ लोग मारपीट करते दो लोगों को जंगल की ओर ले गए हैं। 

ये भी पढ़ें: शिव सुंदर दास होंगे अंतरिम मुख्य चयनकर्ता, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा चेतन को इस्तीफा देने के लिए नहीं किया गया था मजबूर

इन पर अगवा करने का आरोप, पुलिस का यह है बयान 

खालिद ने आरोप लगाया कि अनिल, लोकेश सिंगला, श्रीकांत, मोनू और रिंकू सैनी ने दोनों को अगवा किया है। बताया जा रहा है कि सभी पांचों आरोपी हरियाणा के हैं और वे बजरंग दल से जुड़े हैं। गोपालगढ़ पुलिस के अनुसार शिकायत के बाद रातभर दोनों युवकों की तलाश की गई,

लेकिन सुबह हरियाणा से सूचना मिली कि एक बोलेरो जीप जली मिली है जिसमें कुछ कंकाल हैं। इसके बाद गोपालगढ़ पुलिस हरियाणा पहुंची। पुलिस ने कहा कि शवों की पहचान के लिए डीएनए  टेस्ट करवाया जाएगा।  मृतक के भाई की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।  

ये भी पढ़ें: आईपीएल से पहले सीएसके के खेमे से आई बड़ी खबर, इस बार अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेलेंगे धोनी

मामला गो तस्करी से जुड़ा होने का शक 

बताया जा रहा है कि मामला गो तस्करी से जुड़ा है। दरअसल, जुनैद के खिलाफ गो तस्करी के पांच केस दर्ज हैं। नासिर का हालांकि कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है। दर्ज एफआईआर में रंजिश का भी कोई जिक्र नहीं है।

संदिग्धों के पकड़े जाने पर सभी तथ्यों की जांच की जाएगी। हालांकि, जब पुलिस से पूछा गया कि क्या ये मामला गो तस्करी का है, तो पुलिस ने कहा, अभी जांच जारी है।  

ये भी पढ़ें: Mahashivratri पर भेजें एडवांस में भेजें Wishes और Messages बनी रहेगी भोले बाबा की कृपा

कार के मालिक की पहचान असीन खान

गाड़ी के चेसिस से कार के मालिक की पहचान असीन खान के रूप  में  हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर रही है। पहले पुलिस ने कहा था कि आशंका है कि दोनों पीड़ितों की मौत या तो वाहन में आग लगने से हुई हो या फिर जलकर मौत हो गई हो।

मामले में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, पुलिस ने वक्त पर कार्रवाई नहीं की और अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग जाने-माने गौ रक्षक हैं। जुनैद, नसीर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता के पद से दिया इस्तीफा

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें