Chipkali ka girna Shubh ya Ashubh : छिपकली के अचानक गिरने से क्या होता है, शुभ और अशुभ?

Chipkali ka girna Shubh ya Ashubh : हमारे घर में कई छोटे-बड़े कीड़े-मकोड़े रहते हैं। हम लगातार उसे घर से दूर रखने की कोशिश करते हैं। लेकिन उनमें से कुछ जीव हैं जो भविष्य में होने वाले लाभ और हानि का संकेत देते हैं। यह जीव एक छिपकली है।
 

Chipkali ka girna Shubh ya Ashubh : हर घर की दीवारों पर छिपकली रेंगती नजर आती है. ज्योतिष शास्त्र में छिपकली का विशेष महत्व बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार अगर छिपकली शरीर के किसी अंग पर अचानक गिर जाए या चढ़ जाए तो उससे शुभ और अशुभ संकेत मिलते हैं। 

शरीर के अंगों पर छिपकली गिरने का मतलब

धार्मिक मान्यता के अनुसार यदि किसी व्यक्ति पर अचानक छिपकली गिर जाए तो धन प्राप्ति के योग बनते हैं। इसके अलावा शरीर पर छिपकली का अचानक गिरना भी इस बात का संकेत है कि समाज में मान सम्मान में वृद्धि होगी। 

राशिफल के अनुसार महिलाओं और पुरुषों पर छिपकली गिरने के अलग-अलग मायने होते हैं। यदि किसी व्यक्ति के बाएं हाथ पर छिपकली गिरे तो उसे धन की हानि होती है। लेकिन अगर किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ पर छिपकली गिरे तो यह शुभ माना जाता है क्योंकि यह अचानक धन लाभ का संकेत है। 

इसी प्रकार यदि किसी स्त्री के दाहिने हाथ पर छिपकली गिरे तो उसे अशुभ माना जाता है और स्त्री को धन की हानि होती है। अगर किसी महिला के बाएं हाथ पर छिपकली गिरे तो यह शुभ माना जाता है। इससे मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

शरीर पर छिपकली गिरने का महत्व

शकुन शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के ऊपर छिपकली गिरती है तो इसे शुभता का प्रतीक माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार जब छिपकली गिरती है तो धन लाभ के योग बनते हैं. शरीर पर छिपकली का गिरना मान सम्मान में बढ़ोत्तरी की तरफ भी इशारा करता है. कहा जाता है कि जब शरीर पर छिपकली गिरती है तो नए कपड़े की प्राप्ति हो सकती है.

महिला के हाथ पर छिपकली का गिरना

शकुन शास्त्र के अनुसार यदि किसी महिला के बाएं हाथ पर छिपकली गिरती है तो यह एक अशुभ संकेत होता है. इसमें महिला को धन हानि के संकट से गुजरना पड़ता है. वहीं यदि छिपकली किसी महिला के दाएं हाथ पर गिरती है तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है. छिपकली का दाएं हाथ पर गिरना माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होने का संकेत माना जाता है. यह संकेत है कि आपको बिजनेस में अच्छा खासा फायदा हो सकता है.

पुरुष के हाथ पर छिपकली का गिरना

शकुन शास्त्र के अनुसार छिपकली का महिला और पुरुष के ऊपर गिरने के अलग-अलग अर्थ निकलते हैं. यदि किसी पुरुष के बाएं हाथ पर छिपकली गिरती है तो इसका मतलब होता है कि उस व्यक्ति को संपत्ति में हानि हो सकती है या फिर उस व्यक्ति की संपत्ति छिन सकती है. वही यदि उस पुरुष के दाएं हाथ पर छिपकली गिरती है तो यह बेहद शुभ माना जाता है. ये इशारा है अचानक धन प्राप्ति का.

Urine Smell Causes : अगर आपके भी यूरिन से आती है बदबू, तो कहीं इन बीमारियों का संकते तो नहीं, जानिए

Rose Day Shayari for Girlfriend in Hindi: गर्लफ्रेंड के लिए रोज डे शायरी, इन रोमांटिक मैसेज से पहुंचाएं अपने दिल की बात

Momos Side Effects: जानिए सेहत के लिए क्यों नुकसानदायक है मोमोज का सेवन