Haryana CET 2022 Live Updates: सीईटी परीक्षा में इन चीजों का रखें ध्‍यान, जानिए महत्‍वपूर्ण नंबर

Haryana CET 2022 Exam: हरियाणा सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) परीक्षा को लेकर एचपीएससी की ओर तैयारियां पूरी हो चुकी है। परीक्षा केंद्र अलॉट कर दिए गए हैं। बता दें 5 को 6 नवंबर को दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा। इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा। इस  शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा। 
 

चंडीगढ़। Haryana CET 2022 Latest news: परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए मुफ्त में पिक एंड ड्रॉप सुविधा प्रदान की जाएगी। वहीं आज पत्रकार वार्ता में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह ने कहा कि 658 संस्थानों/भवनों में परीक्षा होगी। चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों में 1200 के करीब परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तो चलिए जानते हैं परीक्षा को लेकर अन्य जानकारियां।

कितने अभ्यर्थी बैठेंगे परीक्षा में?

आपको बता दें सीईटी परीक्षा (Haryana CET 2022) के लिए 11 लाख 36 हजार 894 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया था लेकिन कुछ के फॉर्म डबल पाए गए हैं और कुछ के अधूरे फॉर्म मिले हैं। कुल मिलाकर 58 हजार अभ्यार्थियों के आवेदन फार्म अधूरे होने के कारण रद्द कर दिए गए हैं। इस पूरी प्रक्रिया के बाद अब परीक्षा देने वालों की संख्या 10 लाख 78 हजार 864 अभ्यर्थी रह गए हैं और अनुमान है कि ये सभी अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। 

एडमिट कार्ड की परेशानी को लेकर इस नंबर पर करें संपर्क

भोपाल सिंह ने स्पष्ट किया कि अभी तक 70 अभ्यर्थी ऐसे मिले हैं जिनके एक से ज्यादा एडमिट कार्ड (CET admit card Haryana) डाउनलोड हुए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 18005728997 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर ऐसे अभ्यर्थी एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की जानकारी दे सकते हैं। इस स्थिति में आयोग की ओर से जो सबसे नजदीक परीक्षा केंद्र होगा, उसमें परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी को अनुमति प्रदान की जाएगी। बाकी एडमिट कार्ड कैंसिल कर दिए जाएंगे। 

Also Read: हरियाणा सीईटी परीक्षा 5 और 6 नवम्बर को, सुरक्षा चाक-चौबंद, जिलों में रहेगी धारा-144 लागू

विभिन्न जिलों के बस स्टैंड के फोन नंबर जारी

हरियाणा परिवहन ने परीक्षा के लिए हर जिले के नंबर जारी किए हैं। परीक्षार्थी अपने जिले के अनुसार परिवहन के लिए फोन करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।

अम्बाला कैंट : 0171-2640821

अम्बाला सिटी : 0171-2556388

नारायणगढ़ : 0173-4284038

भिवानी : 01664-242230

लोहारू : 01252-258260

तोशाम : 9467224951

चंडीगढ़ : 0172-2704014

चरखी दादरी : 01250-220144

दिल्ली : 011-43161053

फरीदाबाद : 0129-2244953

फतेहाबाद : 01667-220617

टोहाना : 01692-220036

गुरुग्राम : 0124-2320222

हिसार : 01662-233285

हांसी : 01663-254081

जींद : 9896264210

सफीदो : 01686-262235

नरवाना : 9466554952, 9416308288

झज्जर : 9467154214

बहादुरगढ़ : 9467154209

कुरुक्षेत्र : 01744-220468

पिहोवा : 01741-220102

कैथल : 01746-224214

करनाल : 0184-2251158

नारनौल : 01282-251947

नूहं : 01267-274714

पानीपत : 0180-2646544

पानीपत ऑफिस : 0180-2648804

पलवल : 01275-240285

पंचकूला : 0172-2562200

कालका : 01733-225125

रोहतक : 01262-276641

रेवाड़ी : 01274-256751

सोनीपत : 0130-220111

गोहाना : 01263-252140

सिरसा : 01666-220866

डबवाली : 01668-226115

यमुनानगर : 01732-227717

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बसों की संख्या बढ़ी?

इस अवसर पर परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाकर 15,400 कर दी गई है। हरियाणा राज्य परिवहन की लगभग 2800 बसें इस व्यवस्था के लिए प्रयोग में लाई जाएंगी। जिलों में अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में परिवहन प्रबंधन समितियों का गठन किया गया है।

Also Read: एचएसएससी ने जारी किये कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्‍ट की परीक्षा के एडमिट कार्ड

आज बुक करें बस टिकट?

सभी महाप्रबंधकों को डिपो / सब डिपो के बस अड्डों पर अग्रिम सीट बुकिंग हेतू निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि 3 नवंबर, 2022 को प्रात: 9:00 बजे से 4 नवंबर, 2022 को शाम 5:00 बजे तक अपने नजदीकी डिपो / सब डिपो में जाकर अग्रिम बुकिंग करवाते हुए अपनी सीट नंबर सुरक्षित करें ताकि परीक्षा वाले दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतू हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।

क्या हो सकता है जांच में?

भोपाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के मामलों के गहनता से जांच करेंगे। क्योंकि कई बार ऐसा पाया गया है कि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी करने के लिए भी झूठी जानकारियां देते हैं और एक एडमिट कार्ड पर वह खुद परीक्षा देते हैं और अन्य एडमिट कार्ड पर अपनी जगह किसी अन्य को परीक्षा के लिए बैठा देते हैं। इस प्रकार की सारी गतिविधियों की जांच की जाएगी और यदि ऐसा पाया गया कि किसी ने जानबूझकर गुमराह करने के लिए ऐसा कार्य है तो उसे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं से डी- बार (बाहर) कर दिया जाएगा।

100 किलोमीटर की दूरी में मिलेंगे एग्जाम सेंटर

सोशल मीडिया पर दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र देने की खबरों पर स्थिति को स्पष्ट करते हुए भोपाल सिंह ने बताया कि पंजीकरण के समय अभ्यर्थी ने दिव्यांग का प्रमाण पत्र तो अपलोड कर दिया, लेकिन वह मूल फॉर्म में दिव्यांग के कॉलम को भरना या टिक करना भूल गए. इस कारण से सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऐसे अभ्यर्थियों को सामान्य अभ्यर्थी मानकर उनके परीक्षा केंद्र कहीं ना कहीं दूर आ गए हैं। इस बार आयोग का यह प्रयास रहा है कि अभ्यर्थियों को 100 किलोमीटर परिधि से ज्यादा दूर परीक्षा केंद्र न दिए जाएं।

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों को मिलेगा समान वेतन