Panipat News: एनएच-44 पर टूरिस्ट बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Panipat Live News: यूपी-22टी-9904 नंबर की उक्त बस पंजाब के लुधियाना से दिल्ली जा रही थी। सुबह बस करीब पौने 5 बजे समालखा एनएच-44 पर पहुंची। जहां अचानक बस में पहले धुआं उठा और फिर आग लग गई। दमकल की गाड़ियों द्वारा आग को बुझाया गया। लुधियाना निवासी बलविंदर सिंह ने बताया कि वह बस में बतौर चालक है।
 
Panipat News: एनएच-44 पर टूरिस्ट बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

पानीपत न्‍यूज। Panipat Live News Updates: जिले के समालखा कस्बे से गुजार रहे एनएच - 44 पर गांव पट्‌टी कल्याणा के पास शनिवार अल सुबह उस वक्त हडकंप मच गया, जब एक चलती टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई। बस के भीतर सवारियां भी सवार थीं। जैसे ही बोनट से धुआं उठता हुआ ड्राइवर ने देखा, उसने तुरंत बस को हाईवे के किनारे पर रोक ली और तुरंत सभी सवारियों को नीचे उतारा। सवारियों को नीचे उतारते वक्त अचानक बस में आग लग गई। हादसे की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी।

Shraddha Walker murder mystery: दिल्ली पुलिस के साथ आंखमिचौली का खेल खेल रहा आफताब

सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी नजदीक निरंकारी सत्संग भवन से रवाना गई। दूसरी गाड़ी समालखा दमकल स्टेशन से मौके पर पहुंची। दोनों गाड़ियों ने पानी की बौछार कर आग पर जल्द ही काबू पर लिया। हादसे में किसी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ। ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Who Killed Shraddha Walker डायरेक्टर ने रखा ये नाम, श्रद्धा वालकर निर्मम हत्याकांड पर बनेगी फिल्म

जानकारी मुताबिक यूपी-22टी-9904 नंबर की उक्त बस पंजाब के लुधियाना से दिल्ली जा रही थी। सुबह बस करीब पौने 5 बजे समालखा एनएच-44 पर पहुंची। जहां अचानक बस में पहले धुआं उठा और फिर आग लग गई। दमकल की गाड़ियों द्वारा आग को बुझाया गया। लुधियाना निवासी बलविंदर सिंह ने बताया कि वह बस में बतौर चालक है। चालक के अनुसार प्राथमिक दृष्टि में आग का कारण वायरिंग में शार्ट सर्किट बताया गया है।

IIT Kanpur का कमाल, एयर प्यूरिफायर जो हवा को करेगा 99 प्रतिशत शुद्ध, कोरोना व अन्य बैक्टीरिया से मिलेगी मुक्ति

वहीं हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस टीमें भी तुरंत पहुंच गई। हादसे में बस धू धू करके जल गई। गनीमत रही कि किसी भी सवारी को कोई चोट नहीं आई। करीब डेढ़ घंटे बाद वहां से गुजर रही दूसरी बस को रुकवाया गया। उसमें सभी सवारियों को बैठाया गया। पुलिस के अनुसार अगर चालक-परिचालक को थोड़ी और देर से आग का पता चलता तो बड़ा हादसा हो सकता। गनीमत रही कि समय रहते तत्परता से सवारियों को नीचे उतार दिया गया।

ये भी पढ़ें: रियलमी 10 5जी स्मार्टफोन लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

हमें ट्विटर और फेसबुक पर फालो करें