1. Home
  2. Corona Virus

IIT Kanpur का कमाल, एयर प्यूरिफायर जो हवा को करेगा 99 प्रतिशत शुद्ध, कोरोना व अन्य बैक्टीरिया से मिलेगी मुक्ति

IIT Kanpur का कमाल, एयर प्यूरिफायर जो हवा को करेगा 99 प्रतिशत शुद्ध, कोरोना व अन्य बैक्टीरिया से मिलेगी मुक्ति
Kanpur News:आईआईटी कानपुर के एक स्टार्टअप ने एक ऐसा एयर फिल्टर तैयार किया है, जिसे स्पिलिट एसी में लगाने के बाद शुद्ध हवा मिलेगी। यह सिर्फ धूल-कण ही नहीं, बल्कि बैक्टीरिया और कोरोना जैसे वायरस को भी खत्म कर देगा। एसी को फैन मोड में चलाकर 99% घर के हवा शुद्ध कर सकते हैं।

कानपुर न्‍यूज। Air Pollution: इन दिनों हवा में नमी बढ़ने से प्रदूषण की गंभीर समस्या बनी हुई है। वहीं इस बदलते मौसम में बैक्टीरिया और कोरोना जैसे घातक वायरस (Corona Virus) भी घर कर जाते हैं जिससे कई तरह के इंफेक्श हो जाते हैं। इसी से बचने के लिए आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के एक स्टार्टअप ने एक ऐसा एयर फिल्टर (Air Purifier) तैयार किया है, जिसे स्पिलिट एसी में लगाने के बाद शुद्ध हवा मिलेगी। यह सिर्फ धूल-कण ही नहीं, बल्कि बैक्टीरिया और कोरोना (Covid-19) जैसे वायरस को भी खत्म कर देगा। एसी को फैन मोड में चलाकर 99% घर के हवा शुद्ध कर सकते हैं। फैन मोड में एसी का बिल भी महज पंखे के बराबर ही आता है। वायु प्रदूषण के बढ़ते हुए दुष्प्रभाव को देखते हुए अब लोगों के बीच एयर प्यूरिफायर की डिमांड बढ़ती जा रही है।

सभी के बजट में हैं ये फिल्टर

बता दें कि अभी तक जो बाजार में एयर प्यूरिफायर उपलब्ध हैं उनकी कीमत 10 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक है। लेकिन कानपुर आईआईटी द्वारा बनाए गए इस एयर फिल्टर की कीमत मात्र 2000 रुपए है। यह न केवल हवा शुद्ध करने संग बैक्टीरिया व वायरस को भी खत्म करेगा, बल्कि यह पीएम 2.5, पीएम 10, धूलकण, परागकण, कीटाणु को पकड़ने में सक्षम है।

Who Killed Shraddha Walker डायरेक्टर ने रखा ये नाम, श्रद्धा वालकर निर्मम हत्याकांड पर बनेगी फिल्म

99 प्रतिशत से ज्यादा हवा को किया शुद्ध

कंपनी के रवि कौशिक ने बताया कि इस फिल्टर को 80-100 से स्पिलिट एयरकंडिशनरों पर टेस्ट किया गया, जिसके नतीजे शानदार निकले। सर्दियों के मौसम में इस फिल्टर ने 99 प्रतिशत से ज्यादा हवा अलग-अलग धूल कणों और कीटाणुओं-जीवाणुओं से साफ हुई। एक फिल्टर पूरी सर्दी के मौसम में बेहतरीन काम करेगा। इसका 6 महीने तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। IIT कानपुर और IISC बेंगलुरु के रिसर्चर्स के इस प्रोजेक्ट में फिल्टर को NABL मान्यता प्राप्त लैब में टेस्ट कराया गया था। यह उत्पाद अब एआईआरटीएच की वेबसाइट और अन्य ई-कॉमर्स साइटों से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Most Dangerous Dogs: खतरनाक प्रजाति के पालतू कुत्ते बने जान के दुश्मन

सर्दियों में अधिक लाभदायक होगा

एयर्थ के फाउंडर रवि कौशिक ने बताया कि यह तकनीक एक सरल आसान उपकरण के रूप में है, जिसे नियमित एसी के ऊपर आसानी से लगाया जा सकता है और फैन मोड पर स्विच करके इसका उपयोग किया जा सकता यह फिल्टर बाजार में उपलब्ध है। एसी में लगने के बाद ये सर्दियों में अधिक लाभदायक होगा, जब स्मॉग और प्रदूषण तेजी से बढ़ता है और लोग शुद्ध हवा के लिए परेशान होते हैं। 

ये भी पढ़ें: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की लाइफ में कौन सा तूफान आया, जानिए इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के बारे में

अस्पतालों में भी रोकेगा संक्रमण

आईआईटी कानपुर के प्रो. अंकुश शर्मा, प्रोफेसर इंचार्ज इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन, आईआईटी कानपुर के अनुसार इस एयर फिल्टर में इस्तेमाल की गई ताजा हवा के शुद्धिकरण से हमारा जीवन वायरस के खतरे से मुक्त रह पाएगा। इस तरह के एयर प्यूरिफायर की खोज आईआईटी कानपुर की ओर से किए जा रहे रिसर्च और महकमा की नई उपलब्धि है।

ये भी पढ़ें: रियलमी 10 5जी स्मार्टफोन लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

हमें ट्विटर और फेसबुक पर फालो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub