1. Home
  2. Bollywood

Who Killed Shraddha Walker डायरेक्टर ने रखा ये नाम, श्रद्धा वालकर निर्मम हत्याकांड पर बनेगी फिल्म

Who Killed Shraddha Walker डायरेक्टर ने रखा ये नाम, श्रद्धा वालकर निर्मम हत्याकांड पर बनेगी फिल्म
Delhi Murder Case Movie: फिल्म निर्माता निर्देशक मनीष एफ सिंह इस बेरहमी से हुए मर्डर पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम भी शुरू कर दिया गया है। इस फिल्म का वर्किंग नाम-'Who Killed Shraddha Walker' रखा गया है। यह फिल्म श्रद्धा वालकर के मर्डर पर आधारित होगी। लेकिन अभी निर्माता ने यह नहीं बतायाा है कि स्क्रीनप्ले को अंतिम रूप तब तक नहीं दिया जाएगा जब तक पुलिस चार्जशीट फाइल नहीं कर देती।

नई दिल्‍ली। Shraddha Walker Murder Case: पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाली घटना श्रद्धा वॉकर मर्डर केस (Shraddha Walker massacre) में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपी आफताब कई बार अपने बयान बदल चुका है। कभी श्रद्धा के 35 टुकड़ों की बात करता है तो कभी 18 टुकड़ों की। जिस कारण पुलिस के हाथ अभी तक बहुत ठोस सबूत नहीं मिल पाए हैं। हालांकि काफी हद तक दिल्ली पुलिस और फोरंसिक टीम ने सबूत जुटा लिए हैं। इस दिल दहला देने वाले घटना को सुनकर हर कोई सिहर जाता है। इस निर्मम हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। सभी लोग आफताब की फांसी की मांग कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड ने श्रद्धा वालकर मर्डर पर भी फिल्म (Bollywood Movies) बनाने की घोषणा की है, ताकि आने वाले समय में और ऐसे केस सामने न आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल दहला देने वाले हत्याकांड पर फिल्म निर्देशक मनीष एफ सिंह (Manish F Singh) ने काम भी शुरू कर दिया है।

Most Dangerous Dogs: खतरनाक प्रजाति के पालतू कुत्ते बने जान के दुश्मन

क्या नाम होगा श्रद्धा मर्डर केस पर बनने वाली फिल्म का

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म निर्माता निर्देशक मनीष एफ सिंह इस बेरहमी से हुए मर्डर पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम भी शुरू कर दिया गया है। इस फिल्म का वर्किंग नाम-'Who Killed Shraddha Walker' रखा गया है। यह फिल्म श्रद्धा वालकर के मर्डर (Shraddha Walker Murder) पर आधारित होगी। लेकिन अभी निर्माता ने यह नहीं बतायाा है कि स्क्रीनप्ले को अंतिम रूप तब तक नहीं दिया जाएगा जब तक पुलिस चार्जशीट फाइल नहीं कर देती।

ये भी पढ़ें: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की लाइफ में कौन सा तूफान आया, जानिए इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के बारे में

वृंदावन फिल्म्स के बैनर तले शुरू हुआ काम

मनीष एफ सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ फिल्म स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया है। इस फिल्म का निर्माण वृंदावन फिल्म्स के बैनर तले कर रहे हैं। उनकी टीम ने दिल्ली के आसपास के जंगलों के वीडियो क्लिप पर शोध और संग्रह पर काम शुरू कर किया है। उन्होंने बताया कि यह लव जिहाद पर होगी ओर लड़कियों को झांसा देकर उनकी जिंदगी खराब करने वालों की साजिशों को दुनिया के सामने रखेगी। साथ ही यह श्रद्धा वालकर केस पर नहीं बल्कि उससे प्रेरित होगी। फिल्म में कौन-कौन से कलाकार होंगे इसपर अभी फैसला नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: रियलमी 10 5जी स्मार्टफोन लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

हमें ट्विटर और फेसबुक पर फालो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub