1. Home
  2. National

Shraddha Walker murder mystery: दिल्ली पुलिस के साथ आंखमिचौली का खेल खेल रहा आफताब

Shraddha Walker murder mystery: दिल्ली पुलिस के साथ आंखमिचौली का खेल खेल रहा श्रद्धा का हत्यारा दोस्त आफताब
Shraddha murder case: श्रद्धा वॉल्कर (shraddha walker) का हत्यारा आफताब पूनावाला (aftab amin poonawalla) पुलिस से भी कई कदम आगे है। आफताब शातिर इतना है कि श्रद्धा की हत्या के बाद भी वह दोनों के लिए ऑनलाइन खाने का ऑर्डर करता था ताकि पुलिस की आंखों में धूल झोंक सके। इस तरह आफताब दिल्ली पुलिस के साथ आंखमिचौली का खेल खेल रहा है। यह वजह है कि मामले का हल दिल्ली पुलिस की चुनौती बनता जा रहा है।
 

नई दिल्‍ली। Delhi News: मुंबई की लड़की श्रद्धा वॉल्कर (shraddha walker) का हत्यारा आफताब पूनावाला (aftab amin poonawalla) पुलिस से भी कई कदम आगे है। दिल्ली में छह महीने पहले गत मई में बेरहमी से की गई इस हत्या के मामले में वह पुलिस को लगातार उलझाता जा रहा है। यह तो तय है कि हत्याकांड की गुत्थी तभी सुलझेगी जब पुलिस के हाथ पक्के सुराग (forensic team) लगेंगे। वारदात के इकलौते आरोपी आफताब से दिल्ली पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। आफताब शातिर इतना है कि श्रद्धा की हत्या के बाद भी वह दोनों के लिए ऑनलाइन खाने का ऑर्डर करता था ताकि पुलिस की आंखों में धूल झोंक सके। इस तरह आफताब दिल्ली पुलिस के साथ आंखमिचौली का खेल खेल रहा है। यह वजह है कि मामले का हल दिल्ली पुलिस की चुनौती बनता जा रहा है।

पुलिस के लिए सबूत जुटाना टेढ़ी खीर, कई तरह के बयान दे रहा आफताब  

आफताब ने गुनाह कबूल कर लिया है इसके बावजूद मामले से जुड़े सबूत जुटाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है। महरौली (mehrauli forest) इलाके में गत मई में श्रद्धा की हत्या की गई है और आफताब की गिरफ्तारी इस सप्ताह हुई है। इसके बाद अब तक पुलिस को न तो श्रद्धा का मोबाइल मिला है, न उसके कपड़े और जिस आरी से आरोपी ने श्रद्धा के शव के टुकड़े किए हैं, वह भी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। आफताब कई तरह के बयान देकर भी मामले को उलझा भी रहा है। खुद को बचाने के लिए उसने पुलिस एक नया कारण बताया है।

Who Killed Shraddha Walker डायरेक्टर ने रखा ये नाम, श्रद्धा वालकर निर्मम हत्याकांड पर बनेगी फिल्म

नशे का आदी था आरोपी, अक्सर टोकती थी श्रद्धा, होता था विवाद

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफताब ने बताया है कि वह नशे का आदी है और गांजे, शराब या चरस का सेवन करने पर श्रद्धा अक्सर उसे टोकती थी। आरोपी ने बताया कि कत्ल वाली रात 18 मई को नौ से दस बजे के बीच भी उसने गांजा पी रखा था। मुंबई से सामान लाने व घर का खर्च चलाने को लेकर दोनों में उस रात भी लड़ाई हुई थी और इस बीच आफताब के अनुसार वह घर के बाहर आया फिर गांजे की सिगरेट पी और दोबारा घर के अंदर चला गया।

IIT Kanpur का कमाल, एयर प्यूरिफायर जो हवा को करेगा 99 प्रतिशत शुद्ध, कोरोना व अन्य बैक्टीरिया से मिलेगी मुक्ति

कत्ल वाली रात को भी नशे पर अफताब व श्रद्धा के बीच झगड़ा हुआ था

आफताब ने कहा है कि वह श्रद्धा की हत्या नहीं करना चाहता था, लेकिन वह लगातार उसके ऊपर चिल्ला रही थी। इस पर अचानक गांजे के नशे में उसने इतनी तेज श्रद्धा का गला दबाया कि उसकी सांसें बंद हो गई। आफताब ने फिर शव को कमरे में रख दिया और पूरी रात वह नशे के सिगरेट पीता रहा। अलग-अलग बयानों से साफ है कि आफताब कानून के शिकंजे से बचने के लिए हर संभव पैंतरेबाजी कर रहा है। हालांकि इसी के साथ उसकी साजिश के पूरा प्लान का भी खुलासा हो रहा है।

Most Dangerous Dogs: खतरनाक प्रजाति के पालतू कुत्ते बने जान के दुश्मन

घर से लेकर जंगलों की खाक छान रही पुलिस, डीएनए टेस्ट होगा मददगार  

दिल्ली पुलिस आफताब के घर के अलावा महौरली-छतरपुर और गुरुग्राम के जंगल की  भी खाक छान रही है। अब पुलिस की पूरी उम्मीद घर के किचन में  गेस सिलेंडर रखने  वाली जगह पर मिले खून के निशान पर टिकी है। इस खून का डीएनए टेस्ट मामले का समाधान करने में मददगार साबित हो सकता है। पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम भी अफताब व श्रद्धा के फ्लैट का कोना-कोना छान चुकी है ताकि कोई सबूत हाथ लग जाए। फ्रिज या घर में कहीं दूसरी जगह खून का कोई धब्बा या अन्य सबूत जैसी कोई चीज पुलिस के हाथ नहीं लगी है। छह माह में आफताब पूरी तरह घर को साफ करता रहा है और उसने कोई सबूत घर के अंदर नहीं छोड़ा है।

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में फोरेंसिक व पुलिस की जांच पर टिकी सबकी निगाहें

नालों से मिली हड्डियां भी हो सकती हैं अहम सबूत, वैक्यूम क्लीनर भी अहम

बता दें कि आफताब की निशानदेही पर पुलिस ने छतरपुर की नालियों से तलाशी के दौरान  हड्डियों के टुकड़े बरामद किए हैं। अगर ये टुकड़े श्रद्धा की हड्डियों के निकले इस केस के लिए ये अहम सबूत साबित होंग। आफताब की हत्याकांड की साजिश में एक वैक्यूम क्लीनर वाला पहलू भी है। पूछताछ में आफताब ने बताया है कि उसने हत्या व शव के टुकड़े करने के बाद सबूत मिटाने के मकसद से खास तौर पर एक वैक्यूम क्लीनर ऑनलाइन खरीदा था। यह इसलिए ताकि एसिड व पानी की साफ-सफाई के बाद अगर खून या शव के कुछ निशान घर के अंदर रह जाएं, तो उन्हें वैक्यूम क्लीनर से खींचकर घर को पूरी तरह क्लीन किया जा सके।

मार्च-अप्रैल में श्रद्धा व दो दोस्तों के साथ हिमाचल गया

आफताब को चरस व गांजे की लत के चलते हिमाचल जाना बहुत पसंद था। वह मार्च अप्रैल में श्रद्धा के साथ हिमाचल गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह दो और दोस्तों व के साथ हिमाचल कसौल व मलाना गया था। वहां उसने जमकर गांजा व चरस पी। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती जा रही है, रोज कोई नई बात सामने आ ही जाती है। तब तक की जांच से जो सामने आया है, अगर उस पर गौर किया जाए तो लगता है कि आफताब ने अपने चेहरे पर अनगिनत नकाब ओढ रखे हैं। वह रोज एक नया खुलासा कर कोई न कोई नकाब उलट देता है।

क्राइम थ्रिलर सीरियल देखने का शौकीन आरोपी

आफताब को क्राइम थ्रिलर सीरियल देखने का शौक है और हत्या वाली रात भी उसने मशहूर अमेरिकी सीरियल 'डेक्सटर' देखा था। यही देखकर उसने कत्ल की बाकी स्क्रिप्ट लिखी थी। इस सीरियल के पहले सीजन के ज्यादातर पार्ट्स में वही मोडस ऑपरेंडी मौजूद है, जिस हिसाब से आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने वाली बात मानी है। अब फिलहाल पांच दिनों के दिल्ली पुलिस रिमांड पर चल रहा है। दिल्ली पुलिस को अब मामले में कई जवाब तलाशने हैं।

ये भी पढ़ें: रियलमी 10 5जी स्मार्टफोन लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

हमें ट्विटर और फेसबुक पर फालो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub